
former-cm-bhupeshs son in EDs custody
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर (ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में लेकर रायपुर लेकर आ रही है। चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के भिलाई आवास के बाहर एकत्र हो गए हैं। वहीं भूपेश बघेल के भिलाई तीन बंगले के सामने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन
छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला केस में शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की। ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल रायपुर ED कार्यालय ले जाया जा रहा है। जहां उनसे पूछताछ होगी।ED की टीम चैतन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे-पीछे ED दफ्तर जा रहे हैं। रायपुर में वह ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है।
ईडी की कार्रवाई लगातार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने आज सुबह छः बजे ही दबिश दी थी। ईडी के अधिकारी तीन गाड़ी में भूपेश के घर पहुंचे थे। भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान थे। ईडी की कार्रवाई लगातार भूपेश बघेल के समर्थकों के यहां।
ताउम्र याद रहेगा तोहफा
वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।
मिली कर्मो की सजा-रिकेश
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने ईडी रेड पर भूपेश बघेल के आरोपों पर कहा कि 4 दिन मानसून सत्र में विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा में शामिल नहीं होता है। हर दिन वाक आउट करते हैं। छत्तीसगढ़ में विपक्ष मजबूत नहीं है, अगर आपको अडाणी जैसे मुद्दे पर चर्चा करना चाहते है तो चर्चा से भागते क्यों हैं। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि ईडी की सहयोग करें, सरकार पर आरोप नहीं लगाना चाहिए।उमेश पटेल या चरणदास महंत के घर ईडी क्यों नहीं आई।भूपेश बघेल के घर ही ईडी क्यों आई।क्योंकि आपका घोटले में हाथ है।जो आरोपी होता है उसी के घर ईडी और सीबीआई जाती है।उनके अधिकारी जेल में है।इनके कर्मों का सहयोग इनके बेटे के जन्मदिन पर इन्हें भुगतना पड़ रहा है।
जानिए छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।
ED दफ्तर के बाहर बढ़ाई जा रही सुरक्षा
रायपुर प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। सुभाष स्टेडियम में स्थित ED के ऑफिस में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। परिसर की बैरिकेडिंग की जा रही है।