
Former CM bhupesh ,congress MLA five IPS officers CBI raid
भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और 5 IPS अभिषेक पल्लव, ASP संजय ध्रुव, ASP आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर CBI ने छापा मारा है। महादेव सट्टा ऐप मामले में टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक CBI की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की तड़के रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची।
प्रदेश में हड़कंप मच गया
डॉ अभिषेक पल्लव अपने बेहतर कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं ।जैसे ही लोगों को पता चला कि इनके घर भी रेड पड़ी है हर कोई अचंभे में पड़ गया । सीबीआई की टीम का इस बड़ी कार्रवाई की खबर जैसे ही प्रसारित हुई पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया । इस कार्रवाई के बाद अफसरों से लेकर नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
नारेबाजी कर रहे हैं
सीबीआई की इस कार्रवाई से समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।जैसे ही सीबीआई के पहुंचने की जानकारी मिली समर्थक भूपेश के घर के बाहर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं । कार्रवाई के दौरान घर के छत में भूपेश बघेल के परिवार नजर आए।
घर के अंदर जाने से परिजनों ने रोका
CBI Raid छापेमार कार्रवाई के लिए जब सीबीआई की टीम विधायक देवेंद्र यादव का भिलाई स्थित घर पर पहुंची तो परिजनों ने टीम को घर के अन्दर जाने से रोक दिया। देवेंद्र यादव के घर के बाहर उनकी मां बैठ गईं । और उनका कहना है कि घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है तो जब तक कोई नहीं आता आप इंतजार कीजिए।
समर्थकों की भीड़ फिर पहुंचने लगी
इसके बाद बाकी टीमें भूपेश बघेल के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंचीं।CBI की ये पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप के संचालन और उससे जुड़े रुपए के लेनदेन को लेकर है। देवेंद्र और भूपेश बघेल के यहां समर्थकों की भीड़ फिर पहुंचने लगी है।
भूपेश बघेल के घर के बाहर इन गाड़ियों से पहुंची है CBI की टीम। अंदर जांच जारी है।
भूपेश का पहला रिएक्शन आया सामने
CBI Raid: इस कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पहला रिएक्शन सामने आया है ।सोशल मीडिया पर लिखा है कि- अब CBI आई है.आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।
महादेव सट्टा ऐप मामले में पड़ी है रेड
CBI Raid: बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम सहित कई अफसरों के घर में सीबीआई की ओर ये कार्रवाई की जा रही है । इसके बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है।
इनके ठिकानों पर CBI कर रही है छापेमारी
CBI Raid: भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री
देवेन्द्र यादव, कांग्रेस के विधायक
आरिफ शैख़ (आईपीएस)
अभिषेक पल्लव (आईपीएस)
संजय ध्रुव (एडिशनल एसपी)
नकुल (आरक्षक)
सहदेव (आरक्षक) के ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है