
Questions raised on investingating nursing exam answer book
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कभी सोचा ही नहीं था कि बात बात पर डबल इंजन की सरकार की रट लगाने वालों की सरकार में इतने घोटाले होंगे कि मध्यप्रदेश में एक स्थायी घोटाला आयोग का गठन किया जाना जरूरी हो जाएगा। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मध्य प्रदेश में हर रोज एक नया घोटाला सामने आता है। अब तो इतने घोटाले हो चुके हैं कि प्रदेश में अलग से घोटाला जांच आयोग की स्थापना कर देनी चाहिए। बस इतनी गनीमत जरूर रखी जाए कि इस आयोग के गठन में ही घोटला न हो जाए।
घोटाला दर घोटाला
पूर्व सीएम ने आगे लिखा है कि यह बात इसलिये कह रहा हूं कि नर्सिंग कालेज घोटाले के बाद अब मध्य प्रदेश में भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में भी फैकल्टी भर्ती में घोटाला सामने आया है।यूनिवर्सिटी से संबद्ध विभिन्न एजुकेशन, मैनेजमेंट, ला और फिजिकल एजुकेश कालेजों में फर्जी नियुक्ति किये जाने के कई मामले सामने आए है। एक ही व्यक्ति को कई.कई कालेजों में नियुक्त दिखाया जा रहा है। सवाल यह भी है कि जिन कालेजों ने फर्जी फैकल्टी दिखाई है, असल में वहां पढ़ाई कैसे होती होगी, क्या इस तरह के कालेजों से पढ़े छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं की जा रही है?
घोटाले होते रहेेंगे
कांग्रेस नेता ने कहा कि सवाल यह भी उठता है कि मध्य प्रदेश में चाहे नर्सिंग कालेज हों, चाहे पटवारी भर्ती हो, चाहे आरक्षक भर्ती हो हर जगह किसी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति या तो परीक्षा दे देता है या फिर नौकरी करने लगता है। ऐसा लगता है जैसे प्रदेश में घोटाले का एक पूरा तंत्र काम कर रहा है।जो ऊपर से शुरू होकर नीचे तक अपनी जड़ें फैलाए है।डंपर घोटाला, व्यापम घोटाला, महाकाल लोक घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, कारम डैम घोटाला, पर्यावरण मंजूरी घोटाला और न जाने कितने घोटालों की माला भाजपा सरकारों ने मध्य प्रदेश को पहना दी है। जाहिर है जब तक भाजपा सरकार सत्ता में रहेगी घोटाले होते रहेंगे। इसलिये एक स्थायी घोटाला जांच आयोग बनानाए समय की मांग है।