
Fore locks broken in balaghats aaram smart city
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।बालाघाट केग्रामीण थाना क्षेत्र के ऑरम स्मार्ट सिटी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चार सूने मकानों में चोरी हो गयी है। मकान मालिक घर से बाहर हैं।अज्ञात चोरों ने सिर्फ उन्हीं घरों को निशाया बनाया जहां कोई नहीं था और गेट पर ताले लगे थे।स्मार्ट सिटी की अलग-अलग गलियों में चोरी की इस वारदात से स्पष्ट है कि चोरों ने पहले रेकी की। उसके बाद अलग-अलग घरों से चोरी की। पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी के फुटेज देख रही है। चोरों ने किस घर से कितना माल साफ किया यह मकान मालिकों के आने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी पुलिस मकान मालिकों का इंतजार कर रही है।
जिले से बाहर है सभी मकान मालिक
स्मार्ट सिटी में रहने वाले सीईओ मनीष शेंडे, ठेकेदार देव गोयल, प्रॉपर्टी डीलर राजेश सोनेकर और व्यवसायी विष्णुदत्त मुक्ता के घरों में चोरी हुई है। घर मालिकों के जिले से बाहर होने के कारण चोरी गए सामानों का सटीक आंकड़ा नहीं मिल पाया है।स्मार्ट सिटी सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र सुरसाउत ने कहा कि चोरी लाखों रुपए की हो सकती है। पीड़ित लेखा सोनेकर ने बताया कि वह रात 10 बजे अपने देवर के घर सोने गई थीं क्योंकि वहां कोई नहीं था। सुबह जब वह अपने घर पहुंचीं तो देखा कि ताला टूटा था और घर का सामान बिखरा पड़ा था।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित अग्रवाल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चोरी का सही आंकड़ा मकान मालिकों के आने के बाद ही पता चल पाएगा।उनके घर से क्या क्या चोरी हुआ है घर देखकर बताएंगे। अभी पुलिस मकान मालिकों के आने का इंतजार कर रही है।