
Five accused arrested for stealing diesel from truck
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो) । बालाघाट की खैरलांजी पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को बीती रात पुराना बस स्टैंड में खड़े ट्रक से डीजल चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध बोलेरो का पीछा किया। आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए।पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे मिलकर सडक़ किनारे खडें विभिन्न ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
डीजल निकालने के औजार बरामद
पुलिस ने मौके से बोलेरो, डीजल निकालने के औजार और 11 खाली जरीकेन बरामद किए। वहीं आज मुखबिर की सूचना पर 5 संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियों से पूछताछ के दौरान डीजल चोरी गिरोह मे दो और आरोपी के नाम सामने आया । जिसमे सोनखार निवासी नरेन्द्र पटले चोरी करवाता था और नगरवाड़ा निवासी रुपेश तुरकर चोरी का डीजल खरीदता था जिसमें से एक आरोपी नरेन्द्र पटले को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
चोरी में दो नाबालिग भी शामिल
खैरलांजी पुलिस द्वारा मुखबिरी तंत्र से दबिस की गई और 05 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 03 बालिग आरोपी तथा 02 विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे मिलकर सडक़ किनारे खडें विभिन्न ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में चांगोटोला थाना क्षेत्र के नगरवाड़ा निवासी राहुल उईके (22), मंडला जिले के नैनपुर निवासी ऋति नंदा, वासु यादव (20) और दो नाबालिग शामिल हैं।थाना प्रभारी रामसिंह पटेल ने बताया कि पूछताछ में गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है।पुलिस ने आरोपियों से वाहन, औजार, जरीकेन और डीजल निकालने वाले दो शटल पाइप बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।