
I will fal and die in the temple itself
जालौन।उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में तैनात सिपाही अंजेश यादव और सिपाही रामाधार यादव पर रेप करने का अरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत में बताया कि उक्त दिनों सिपाहियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। अब उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
युवती की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी है। युवती का कहना है कि 15 नवंबर को उसके फोन पर उरई कोतवाली के कोबरा में तैनात सिपाही अंजेश यादव और सिपाही रामाधार यादव ने पर फोन पर कहा कि किसी घटना के संबंध में जानकारी लेनी है। मैं उनके बताए स्थान पर चली गयी। जहां दोनों ने दुष्कर्म किया। अब दबाव बना रहे हैं कि समझौता कर लो।
सिपाहियों ने शराब ठेके पर बुलाया
सिपाहियों ने उसे गोपालगंज स्थित शराब ठेके पर बुलाया। वहां जाने के बाद कहा कि उसकी पूरी मदद की जाएगी। देसी शराब ठेका के पास पहुंची तो दोनों सिपाहियों ने कहा कि आफिस चलो जहां बयान लिखे जाएंगे। मुझे दोनों सिपाही आफिस ले गए और एक कमरे में उसके साथ मारपीट की और धमकाते हुए कहा कि पहले तुम्हारे साथ संबंध बनाएंगे फिर कार्रवाई की जाएगी।
जांच के बाद कार्रवाई होगी
सिपाही अंजेश यादव और सिपाही रामाधार यादव ने जबरन महिला के कपड़े उतार दिए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बारे में उसने अपनी दादी को बताया और वह 16 नवंबर को उरई कोतवाली पहुंची जहां शिकायती पत्र दिया तो पुलिस वालों ने अभद्रता की।इतना ही नहीं एक महिला कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसपर समझौते का दबाव बनाया। पुलिस अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश कुमार ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार को दी है।उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है साथ ही जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।