
First odi defeated england by four wickets in india
नागपुर । भारत ने इंग्लैंड को पहला वनडे 4 विकेट से हरा दिया है। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंड्या 9 रन बनाकर नॉटआउट
भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले।39वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने साकिब महमूद के खिलाफ चौका लगाया। इसी के साथ टीम ने टारगेट हासिल कर लिया। जडेजा 12 और हार्दिक पंड्या 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
शुभमन शतक बनाने से चूके
शुभमन गिल 36वें ओवर में 87 रन बनाकर कैच हो गए। उन्हें साकिब महमूद ने मिड ऑन पर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। शुभमन ने 96 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 94 और अक्षर पटेल के साथ 108 रन की पार्टनरशिप की।
राहुल 2 रन बनाकर आउट
केएल राहुल 36वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर कैच आउट हुए। राहुल ने 9 गेंद पर 2 रन बनाए। उन्हें रशीद ने कॉट एंड बोल्ड किया।उनके विकेट के वक्त टीम का स्कोर 225/5 रहा।