
Firing on former deputy cm of punjab
अमृतसर। अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बुधवार को पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी ने फायरिंग की। सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने को लेकर सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त ने उन्हें यह सजा दी है। सुबह जब अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अपनी सजा के तहत स्वर्ण मंदिर में गार्ड की ड्यूटी निभा रहे थे, उसी दौरान उनपर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। जिसमें वे सुरक्षा बलों की सूझबूझ के कारण बाल बाल बचे।
सुरक्षा घेरे में ले लिया गया
वारदात के वक्त हमलावर ने जैसे ही उन पर गोली चलाई उसी समय सिविल वर्दी में तैनात उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी। इससे सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। इसके बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सुखबीर बादल को तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। गोल्डन टेंपल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
स्वर्ण मंदिर में वर्तन साफ किए
पूरे वाकये के बाद भी सुखबीर सिंह बादल अपनी सजा काट रहे हैं।हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल ने व्हीलचेयर पर बैठकर बर्तन साफ किए। इस दौरान उनकी पत्नी और सांसद हरसिमरत कौर भी सुखबीर बादल के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने भी स्वर्ण मंदिर में वर्तन साफ किए हैं। हमले के बाद से ही सुखबीर बादल को सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
इस मामले में अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट थी। इस कारण से नारायण सिंह उन्हें नुकसान पहुंचाने में असफल रह गया। पुलिसकर्मियों में रिशपाल सिंह, जसबीर और परमिंदर ने सतर्कता दिखाई। सुखबीर सिंह पर हमला करने वाला नारायण सिंह चैरा पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमलावर के पास से पहले भी कई हथियार बरामद हुए थे।
चरमपंथियों का हमला
शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल पर ये हमला पंजाब की उदारवादी ताकतों पर चरमपंथियों का हमला है। सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल पंजाब में सिख और पंजाबी दोनों के ही बीच उदारवादी ताकतें हैंण् उन्होंने कहा कि शुरुआत में आ रही खबरों के मुताबिकए हमलावर का खालिस्तानी कनेक्शन बताया जा रहा है।