
Fire in electronic scooter
बालाघाट। बैहर नगर पंचायत के रौंदाटोला स्कूल परिसर मे खड़ी एक इलेक्ट्रानिक स्कूटी मे अचानक आग लगने से वंहा अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की वहां रोजाना की तरह अन्य वाहन खड़े नहीं थे। वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना मे चंद फासलो पर खड़ी शिक्षिका की मौके से हटने से जान बच गई। बैहर नगर पंचायत के शासकीय एकीकृत माध्यमिक स्कूल रौंदाटोला मे सुबह 10 बजे के लगभग यहां स्कूल मे पदस्थ शिक्षिका आशा बिसेन रोजाना की तरह अपनी इलेक्ट्रानिक स्कूटी से स्कूल गई थी। स्कूल पंहुचकर स्कूटी को बंद करके स्कूल जाने के लिए मुड़ी ही थी कि उनकी इलेक्ट्रिकल बाईक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह जलकर खाकं हो गई है। तुरंत ही मौके से अलग होकर शिक्षिका आशा बिसेन ने भी खुद की जान बचाई। जाहिर सी बात है कि इलेक्ट्रानिक स्कूटी भी सुरक्षित नहीं है।