
Fire broke out in mahakumbh mela area

बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं।यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है, फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है।बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के चलते पांडाल में आग लगी। आग के चलते सिलेंडर ब्लास्ट की भी बात कही जा रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
रविवार को CM योगी भी प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।जानकारी के मुताबिक यह आग उदासीन कैंप के मेला क्षेत्र सेक्टर पांच में लगी। दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं और देखते ही देखते आग पर काबू पा लिया गया। आग से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।