
रायपुर। राजधानी रायपुर में अलग- अलग इलाके में दीपावली की दूसरी रात आग की घटना घटी। एक घटना गोकुल नगर में हुई है तो दूसरी सप्रे स्कूल के पास एक घर में आग लगी। इसके अलावा पंडरी इलाके में एक ज्वेलरी शाॅप मे भी आग लगी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ज्वेलरी दुकान में भड़की आग ने बगल में एक फर्नीचर दुकान के अलावा 4 दुकानों को भी चपेट में ले लिया। दुकान में लकड़ी के सामानों के अलावा गद्दे रखे हुए थे। जिससे आग तेजी से फैल गई। पुलिस दुकान के मालिकों से पूछताछ कर नुकसान का आकलन कर रही है।
धुआं निकलने लगा
पंडरी इलाके के एक ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। बताया जा रहा है कि दुकान का शटर बंद था। जिस वजह से शुरुआत में लोगों को पता नहीं चला। जब अंदर से तेजी से धुआं निकलने लगा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
शार्ट सर्किट की आशंका
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को शटर बंद होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
दूसरी घटना
गोकुल नगर में स्थित एक घर के अंदर रखे पैरा के ढेर में आग लग गई। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे आग पूरे घर में फैल गई। आशंका है कि ये पटाखे या दिए की वजह से ये आग लगी होगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहंुच जाने से आग पर काबू पा लिया गया। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
घर में आग लगी
सप्रे स्कूल के पास एक घर पर हुई है। यहां किस वजह से आग लगी है साफ नहीं हो पाया है। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लेने से आग नहीं फैली। वरना काफी नुकसान हो सकता था। आग की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।