
Fir on bjp leader on congress threat,slapped BEO
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। भिंड जिले के मेहगांव ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर कांग्रेस रविवार को थाने का घेराव करने वाली थी। इससे पहले ही पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली। बीईओ राजवीर के मुताबिक मंडल अध्यक्ष बीस हजार रुपए महीना मांग रहे थे।
पद से हटवा दूंगा
बीईओ राजवीर शर्मा का आरोप है कि 10 जुलाई को सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम चल रहा था। तभी भाजपा नेता नीरज शर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने टेरर टैक्स के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे। मना करने पर कहने लगे स्कूलों की भोजन योजना अपनी मर्जी से चलाऊंगा,तुम्हें पद से हटवा दूंगा। कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन करके पुलिस को चेतावनी दी है कि भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्राचार्य ने घटना के फुटेज डिलीट करवाए
11 जुलाई को जब स्कूल के छात्र और स्टाफ बीईओ राजवीर शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर भेंट कर रहे थे, तभी वे फूट-फूटकर रोने लगे। छात्रों को आपबीती बताते हुए कहने लगे कि मेरा बेटा होता तो बदला लेता। स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते स्कूल प्राचार्य ने घटना के फुटेज डिलीट करवा दिए। बीईओ का रोने का वीडियो वायरल हो गया।
टेरर टैक्स की मांग कर रहे थे
बीईओ का आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा कई महीनों से उनसे अनैतिक और नियम विरुद्ध कार्य करवाने के लिए दबाव बना रहे थे। टेरर टैक्स के नाम पर हर महीने 20 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। शर्मा कई बार बिना तारीख के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर की मांग कर चुके हैं। इनकार करने पर सार्वजनिक मंच पर बीईओ को अपमानित करते हुए थप्पड़ मार दिया।