
Fingers raised on encroachment proceedingd of nagar panchyat
वारासिवनी। स्थानीय नगर पालिका ने शनिवार को शहर के विभिन्न वार्डो सहित कटंगी मार्ग पर स्थित मोक्षधाम के पास के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। लेकिन नपा की उक्त कार्यवाही विवादों में घिर गई। जहाँ वार्ड 2 के हटाए गए अतिक्रमण पर प्रभावित लोगों ने नपा की कार्यवाही को गलत ठहराया।वहीं मोक्षधाम के पास के अतिक्रमण को हटाने के दौरान नपा पर पक्षपात का आरोप लगा है।
सरकारी जमीन पर पीएम आवास
यहाँ हुए अतिक्रमण के अलावा दो अन्य लोंगों के भी अतिक्रमण हैं। जिन्होंने गलत तरीके से नपा के जिम्मेदारों के सहयोग से सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेकर पक्का मकान बना लिया हैं। जिसे कार्यवाही के दौरान नही तोड़ा गया। जिस पर प्रभावितों ने नपा पर मिलीभगत का अरोप लगाया है।
नपा ने तोड़ा अतिक्रमण
मोक्षधाम के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर साल भर पहले कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर घर और दुकानें बना लिये थे। जिसकी शिकायत पूर्व पार्षद और भाजपा नेता सुनील पिपरेवार ने नपा से कर अतिक्रमण हटाने की माँग थी। लेकिन नपा ने अतिक्रमण हटाने के बजाए अतिक्रमणकारियों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उन्हें 5 एवं 18 जुलाई को अतिक्रमण हटाने का सिर्फ नोटिस देकर चुपी साध लिया। इस अतिक्रमण की शिकायत तहसीलदार के न्यायालय में किया गया। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया। लेकिन सरकारी जमीन पर बने पीएम आवास को नहीं तोड़ा गया।
नाली बनाने के लिए घर ढहाया
नपा द्वारा शनिवार को शहर के वार्ड दो में 60 साल पुराने मकान को नाली बनाने के नाम पर तोड़ दिया गया। जिसपर मकान मालिक गजेंद्र नेवरे ने प्रशासन की मनमानी करार देते हुए बताया कि उसका मकान करीब 60 साल पुराना हैं जिसके वैधानिक कागजात भी उसके पास है। जिसे दिखाने के बाद भी नपा ने जबरदस्ती उसका मकान नाली बनाने के नाम पर तोड़ दिया हैं। जबकि नपा ने जो सड़क बनाई हैं वह भी हमारी निजी जमीन पर बना है।
इनका कहना हैं
आज शहर के वार्ड नम्बर 2,14 के साथ वार्ड 8 के मोक्षधाम के पास के अतिक्रमण हटाए गए है। मोक्षधाम के पास सरकारी जमीन में 5 लोंगो ने अतिक्रमण किया था। तीन लोंगो के अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। दो पर प्रधानमंत्री आवास के मकान बने हैं।उन्हें नही हटाया गया हैं। उनके सामने के टिन हटाए गए हैं।वार्ड नम्बर 2 में एक व्यक्ति द्वारा करीब 5 साल से आधी सड़क पर अपना मकान बना लिया था। जिससे पानी रूका करता था।रहवासी परेशान थे।नोटिस देकर अतिक्रमण तोड़ा गया।
दिशा डहेरिया, सीएमओ
नगर पालिका वारासिवनी