
finger print vof saifs attacker soes not match
मुंबई (ब्यूरो)। एक्टर सैफ अली कांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस जिसे आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश किया था उसका फिंगर मैच नहीं कर रहा है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल के पिता कहा कहना है कि सैफ के घर में सीसीटीवी में जो आरोपी दिख रहा है,वो मेरे बेटे से मेल नहीं खाता। कोर्ट ने भी पुलिस को आदेश दिया कि फिंगर मैच करें। फांरेसिक एक्सपर्ट प्रोफैसर दिनेश राव ने जो दावा किया है,उससे पूरी स्टोरी बदलती नजर आ रही है। लीलावती अस्पातल की मेडिको लीगल रिपोर्ट में जिन जख्मों को जिक्र किया गया, उसके मुताबिक बिना धार वाले हथियार से भी लग सकती है।करीना कपूर,सैफ अली और मेड के बयानों में भारी अंतर है।
घर से 19 फिंगरप्रिंट मिले थे
अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था और अब इस केस को 10 दिन हो गए हैं। हालांकि, आए दिन इस केस में नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं। एक्टर पर हमला होने के बाद उनके घर से 19 फिंगरप्रिंट मिले थे और बाद में उन्हें जांच के लिए भेजा गया। अब खबर आ रही है कि वो फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं।
टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव है
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस ने सैफ के घर पर मिले फिंगरप्रिंट्स को राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा था। इसके बाद सिस्टम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया है कि प्रिंट्स शरीफुल के प्रिंट्स से मेल नहीं खाते। सीआईडी ने मुंबई पुलिस को इस बारे में सूचित करते हुए कहा है कि टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव है। अब मुंबई पुलिस ने आगे की जांच के लिए और सैंपल भेजे हैं।
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने किया नया खुलासा
वहीं, फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव ने एक न्यूज चैनल को बताया कि लीलावती अस्पताल के बांद्रा पुलिस को सौंपी गई मेडिको-लीगल रिपोर्ट में जिन चोटों का जिक्र किया गया है, वे ऐसी नहीं हैं जो चाकू से लग सकती हैं। वहीं, सैफ के घर में रहने वाली स्टाफ नर्स ने पुलिस को बताया था कि हमलावर ने एक छड़ी जैसी चीज और एक हैक्सा ब्लेड ले रखा था।
ये सब बातें आपस में मैच नहीं खा रही
बता दें कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने यह दावा किया था कि उन्होंने हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का 2.5 से 3 इंच का टुकड़ा एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास से निकाला है। उस चाकू की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। फिर पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने चाकू का दूसरा टुकड़ा सैफ के घर से और आखिरी टुकड़ा बांद्रा तालाब के पास से बरामद किया है, जहां आरोपी ने भागते समय फेंक दिया था। ऐसे में अब ये सब बातें आपस में मैच नहीं खा रही हैं। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव के बयान पर अस्पताल की तरफ से भी अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।