
Fed the cat love ,then murdered ,the reason will surprise
राष्ट्रमत न्यूज तिरुवनंतपुरम। केरल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक शख्स ने पहले प्यार से बिल्ली को खाना खिलाया फिर बेहरमी से बेजुबान की हत्या कर दी। इतना ही नहीं शख्स ने इंस्टाग्राम पर बिल्ली की हत्या करने का वीडियो भी शेयर किया। फिलहाल पुलिस ने बिल्ली को मारने और उसका वीडियो ‘इंस्टाग्राम’ पर शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।बिल्ली की हत्या इसलिए कर दिया कि वो फेमस होना चाहता था। वायरल होना चाहता था।
वह वायरल होना चाहता था
पुलिस ने बताया कि बिल्ली को मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने चेरपुलस्सेरी निवासी शजीर (32) के खिलाफ यह कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल में आरोपी के ‘इंस्टाग्राम’ से साझा किए गए वीडियो में उसे पहले बिल्ली को खाना खिलाते, फिर उसे मारते और बाद में उसके शरीर के हिस्से दिखाते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, शख्स ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह फेमस हो जाए, वह वायरल होना चाहता था।
गिरफ्तार नहीं किया गया है
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने (आरोपी ने) कोयंबटूर में कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किया। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है और फिलहाल उसे औपाचारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’ पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (किसी पशु को मारना, जहर देना, अपंग बनाना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) (पशुओं के प्रति क्रूरता माने जाने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।