
Father fed the daughters to feed samosa and eat poison and ate himself
दमोह। हरियाणा से शादी में दमोह में आए एक पिता ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। जहर क्यों खाया इसकी वजह किसी को पता नहीं। पत्नी का कहना है कि शराब पीकर बारात के दिन झगड़ा किये थे। इसलिए उन्हें बारात में नहीं जाने को कहा। उसके दो तीन दिन बाद फिर शराब पीकर झगड़ा किये। घटना के दिन तीनों बेटियो को समोसा खिलाने ले जा रहा हूं कहकर निकले थे। पड़ोसियों से पता चला कि मेरी बेटी और पति तालाब के किनारे तड़प रहे हैं।
पिता बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने ले गए थे। तालाब किनारे जहर खा लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही
परिजन वहां पहुंचे तो चारों बेहोश मिले। गंभीर हालत में उन्हें हटा अस्पताल ले जाया गया। यहां पिता विनोद, बेटी महक (डेढ़ साल) और खुशी (5) की मौत हो गई। बड़ी बेटी खुशबू (7) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।घटना हटा ब्लॉक के मुहरई गांव में मंगलवार सुबह की है। परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में आया हुआ था। फिलहाल घटना की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।बच्चियों के मामा सचेंद्र ने बताया कि बहन के ससुराल वालों से बात हुई है। उनका कहना है कि अंतिम संस्कार हरियाणा में ही होगा। इसलिए पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को लेकर रवाना हो रहे हैं।
बच्चों की मां जूली ने बताया कि तालाब पर पहुंची तो बेटियां और पति तड़पते मिले।
शराब पीकर झगड़ा किया
तीन बेटियों की मां जूली अहिरवाल ने बताया कि वह हरियाणा के भिवानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ 11अप्रैल को अपने मायके मुहरई गांव आए थे। मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे। बारात के दिन उन्होंने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी। परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वह ठीक रहे।
तालाब किनारे सभी तड़प रहे थे
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया। जब उससे पूछा कि मेरे पति और बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह तालाब पर बैठे हैं। काफी देर तक नहीं लौटे तो मैंने अपने छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए। उन्होंने बताया- मेरे बच्चे और पति तालाब किनारे तड़प रहे। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़प रहे थे।
शराब पीकर झगड़ा करते थे दामाद
मृत बच्चियों की नानी दसोदा बाई ने बताया– दामाद बहुत शराब पीते थे। शराब पीकर काफी विवाद भी करते थे। उन्हें कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने। आज कोई बात ही नहीं थी। रोज की तरह बेटियों को बाजार लेकर गए और तालाब पर ले जाकर उन्हें कुछ खिला दिया। खुद भी खा लिया। समझ में नहीं आ रहा ऐसा क्यों किया।
कारण स्पष्ट नहीं
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाया और खुद भी जहर खा लिया। चारों की मौत हो गई है। अभी इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसके बाद मामले की विवेचना की जाएगी। परिजनों के बयान लिए जाएंगे, ताकि इस पूरे घटनाक्रम का सही कारण पता चल सके।