
Farmers jammed for water
बालाघाट। सूख रहे धान को पानी के लिए किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ नैनपुर मार्ग पर समनापुर के बाजार चौक में प्रदर्शन किया। किसानों ने सड़क पर टायर जलाकर मार्ग बाधित कर विरोध जताया। इससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। राहगीर आगे जाने के लिये दूसरा विकल्प मार्ग खोजते रहे, लेकिन देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई।
पानी नहीं मिलने फसल सूख रही
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जब तक नहरों में सिंचाई का पानी नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। क्योकि सिंचाई के अभाव में फसल सूखने की कगार पर है। जबकि फसल को चंद समय ही बचा है कि वह पककर तैयार होगी। यदि ऐसे समय में ही पानी नहीं मिला तो फसलों को भारी नुकसान होगा साथ ही किसानों को भी। प्रशासनिक अधिकारियों से कहा पानी जब तक खेतों को नहीं मिलेगा आंदोलन चलता रहेगा। इस पूरे प्रदर्शन में विधायक मधु भगत जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, जनपद उपाध्यक्ष शंकरलाल बिसेन समेत कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। जिन्होने किसानो की मांग को जायज बताकर अपना समर्थन दिया।