
Farmar dies after falling in to the canal with bullock cart
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम दैतबर्रा में एक किसान के साथ हादसा हो गया । बैलगाड़ी सहित 65 वर्षीय किसान धन सिंह मरकाम की नहर में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने तीन घंटे की मेहनत के बाद शव को बहार निकालकर शव पुलिस के सुपुर्द किया गया हैं। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपायली भेजा, जहां शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
बैलगाड़ी से खेत की ओर जा रहे थे
दैतबर्रा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध किसान धनसिंह पिता दशरथ मसराम हैं, जो सुबह 7 बजे करीब घर से बैलगाड़ी में दो बोरी खाद्य को लेकर खेत में डालने जा रहा था, वह गर्राबोड़ी से चिखलाबांध की ओर जाने वाली राजीव सागर नहर से बैलगाड़ी में सवार होकर खेत की ओर जा ही रहा था कि अचानक बैल चमक गए और सीधे करीब 40 फिट गहरी नहर में जा गिरे।वृद्ध किसान ने गाड़ी में बंधे बैलों गले से फंदे को छोड़ दिया, जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन वृद्ध किसान ने अपनी जान जोखिम में डाल दी, और वह गहरे पानी में जाने से लापता हो गए। इसकी जानकारी जैसे परिजनों व गांव वालों को लगी तो वह नहर की ओर दौड़े चले आए और इसकी जानकारी रामपायली पुलिस को दी गई।
गहरे पानी में डूबे धन सिंह मरकाम
घटना की जानकारी परिजनों ने रामपायली पुलिस को दी। नहर में पानी का स्तर अधिक होने के कारण पुलिस को सर्चिंग में दिक्कतें आ रही थीं, जिसके बाद मुख्यालय से SDERF टीम को बुलाया गया। एएसआई महेश कुमार उईके के नेतृत्व में टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सर्चिंग शुरू की। करीब 11 बजे मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तीन घंटे के बाद कड़ी मेहनत से शव बाहर निकालकर शव रामपायली पुलिस को सौंप दिया गया हैं।