
Fake talent india school chango tola closed
बालाघाट। टेलेंट इंडिया हिन्दी एंड इंग्लिश मिडियम स्कूल गुडरू की मान्यता वाला डाईस कोट का बोर्ड चांगोटोला में लगाकर बच्चों का एडमिशन किया जा रहा था।इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गयी। बीआरसी बालाघाट को संचालक ने एक लिखित में आवेदन देकर अपनी गलती स्वीकार ली। और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जबकि संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। और उसके स्कूल की मान्यता रद्द की जानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
ग्राम गुडरू में सीबीएससी पेर्टन पर आधारित टेलेंट इंडिया हिन्दी एंड इंग्लिश मिडियम स्कूल कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक संचालित हैं। जिसका डाइस कोट 23450118909 हैं। इसी डाइस कोट का बोर्ड स्कूल संचालक करीब 10 किमी दूर ग्राम चांगोटोला में लगाकर एडमिशन कर रहा था। यानी शिक्षा विभाग के नाक के निचे फर्जी शिक्षा का बिजनेस कर रहा था। आदिवासी क्षेत्र के भोले.भाले पालकों को गुमराह करके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
गलती स्वीकारा
टेलेंट इंडिया हिन्दी एंड इंग्लिश मिडियम स्कूल गुडरू के संचालक डी.सी.गौतम ने विकाशखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट कार्यालय को लिखित में फर्जी मान्यता वाली स्कूल संचालन की गलती स्वीकार करते हुए आवेदन दिया हैं। जिसमें उल्लेख किया हैं कि स्कूल का संचालन चांगोटोला में न कर पूर्व स्थान गुडरू में किया जाना हैं। टेलेन्ट इंडिया स्कूल गुडरू के नाम से मान्यता ली गई थी चूकि मेरे द्वारा शाला का संचालन गुडरू में ना कर चांगोटोला में किया जा रहा जो उचित नहीं हैं।
कार्यवाही यह होनी चाहिए
राइट टू एजूकेशन 2009 में प्रावधान हंै कि यदि कोई निजी स्कूल एक्ट का उल्लंघन करता हैं तो शिक्षा निदेशक उसकी मान्यता रद्द कर जुर्माना वसूल सकता हैं। अगर कोई निजी स्कूल बिना मान्यता के चलता पाया जाता हैं तो संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने एवं जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। बीआरसी को लिखित में आवेदन देकर गलती स्वीकार करने तक ही कार्यवाही सिमट कर रह गई हैं। कायदे से स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए थीं और अभिभावकों से पूछा जाना चाहिए था कि कितनी राशि दिये एडमिशन में।
इनका कहना हैं
टेलेंट इंडिया हिन्दी एंड इंग्लिश मिडियम स्कूल गुडरू के संचालक बिना मान्यता के चांगोटोला में स्कूल का बोर्ड लगाकर स्कूल संचालित कर रहा था। उक्त स्कूल संचालक ने कार्यालय पहुंचकर लिखित में आवेदन देकर अपनी गलती स्वीकार लिया है। उन्हें हिदायत दी गई हैं कि टेलेंट इंडिया स्कूल चांगोटोला का बोर्ड हटाकर स्कूल बंद करें जहां मान्यता है वहीं संचालन करें। साथ ही बच्चों से प्रवेश के दस्तावेज और फीस वापस करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
महेन्द्र शरणागत बीआरसी बालाघाट