
Face book friend killed congress leader himani
रोहतक । हरियाणा के रोहतक के कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। हिमानी की हत्या उसके दोस्त ने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर की थी।झज्जर के खेरपुर गांव में रहने वाले 30 साल के सचिन उर्फ ढिल्लू की मोबाइल शॉप है। एक साल पहले उसकी फेसबुक पर कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल से दोस्ती हुई थी।
सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया
सचिन 27 फरवरी की रात हिमानी के रोहतक के विजयनगर स्थित घर में ही रुका था। रात में दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने हिमानी को मार डाला।सचिन ने पहले हिमानी के हाथ चुन्नी से बांधे, फिर मोबाइल चार्जर की केबल से उसका गला घोंट दिया और शव को सूटकेस में बंद कर दिया।हाथापाई के दौरान आरोपी के हाथों पर भी चोटें आई थी, जिससे खून रजाई पर लग गया था। इस कारण सचिन ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया।
बस में बैठकर सांपला चला गया
सचिन हिमानी की अंगूठियां, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य आभूषण एक बैग में डालकर हिमानी की ही स्कूटी लेकर अपनी दुकान पर चला गया था।इसके बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए रात 10 बजे वापस विजयनगर आया और स्कूटी को घर पर खड़ा करके ऑटो से सूटकेस में शव लेकर दिल्ली बाईपास रोहतक पहुंचा और वहां से बस में बैठकर सांपला चला गया।सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में रखे शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। यह जानकारी ADGP रोहतक केके राव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
हिमानी से संबंध बन गए

बेटी लापता हो गई
इससे पहले रविवार को हिमानी की मां सविता ने दावा किया था कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रोग्राम में हिमानी को शामिल होना था। इसके बाद बेटी लापता हो गई और 1 मार्च को उसका शव सांपला के पास सूटकेस में मिला। इन आरोपों के बाद हिमानी नरवाल की मां की अनुमति मिलने पर पुलिस ने रविवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन परिवार ने डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को रोहतक PGI की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उधर, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना था कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में उनका कोई कार्यक्रम ही नहीं था।