
F0rest surrounded by fir animal life in trouble
बालाघाट। दक्षिण सामान्य वनमंडल के बालाघाट रेंज बंजारी और लौंगूर के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से आग धधक रही है। सड़क के किनारे से लेकर जंगल के अंदर तक आग का जाल फैला हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों को बताने की कोशिश भी की गयी, लेकिन अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया। आलम यह है कि पूरा जंगल धूं धू कर जल रह है। इस जंगल में रहने वाले जानवरों की जान आफत में है।
आग का जाल फैल रहा
घने जंगल की आग पूरे जंगल को खाक करने की दिशा में बढ़ती जा रही है। चारो ओर से उठता धुंआ जहां एक ओर राहगीरों को भी चिंता में डाल रहा है। तस्वीर दक्षिण सामान्य वनमंडल के बालाघाट रेंज और लौंगूर रेंज के कुछ हिस्सों की है। पिछले कई दिनों से धूं धूं कर जंगल जल रहा है। जंगल की आग सड़क के किनारे से ही दिख रही है। आग का जाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
वन्यप्राणियों की चिंता नहीं
जंगल में सूखी लकड़ी,पत्ते और हवा के झोके आग को फैलने का काम कर रहे हैं। वहीं वन विभाग इस दावानल के सामने घुटने टेक चुका है। ऐसे में वन विभाग को भी कुछ नहीं सुझ रहा है कि आग की लपटों को रोकने के लिये क्या किया जाए। जो भी इस आग को देख रहा है,वह वन्यप्राणियों को लेकर चिंता में पड़ गया है। आग पर नियंत्रण के लिए वन विभाग ने अभी तक कोई पहल नहीं की है। जबकि जंगल में आग न फैले इसके लिए सरकार की ओर से वन विभाग को बजट भी आवंटित करता है। वन विभाग को फायर सेटेलाईट के माध्यम से भी सूचना व मैसेज मिलते है।
किसी ने फोन नहीं उठाया
विभागीय जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में ही अब तक 500 से अधिक मैसेज प्राप्त हो चुके है। जहां कुछ स्थानों पर आग बुझाने का भी कार्य किया जा चुका है। जंगल में बने मचान में भी वन श्रमिक डटे रहते हैं। लेकिन उंचे पहाडो़ं में लगी आग परेशानी का सबब बनते जा रही है। आये दिन जंगल में हो रही आगजनी की घटना से जहां एक ओर राहगीर बेहद परेशान हो रहे हैं। तो वही दूसरे ओर इस क्षेत्र में भ्रमण करने वाले वन्यजीव बाघए तेंदुआ, खरगोश, चितल, बायसन, बंदर, मोर, लोमड़ी जैसे छोटें.बडे वन्यजीव भी संकट में घिर चुके है। क्योकि इस आग ने उनके भी जीवन चक्र को संकट में डाल दिया है। राष्ट्रमत टीम को लौंगूर रेंज में मौके पर वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नजर नही आया। दक्षिण सामान्य वनमंडल के डीएफओ समेत कई अधिकारियों को इसकी सूचना देने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन काल रिसिव नहीं किय
इनका कहना है
आग लगने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम ने आग बुझा दी है। टीम सतत निगरानी कर रही है। लेकिन आग थी वह लौंगूर रेंज की ओर से बढ़ी हुई थी।
धर्मेन्द्र बिसेन, रेंजर बालाघाट।