
Exhibition gives an opportunity to meditate
रीवा । मार्तंड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय मेगा यशस्वी भारत प्रदर्शनी का सांसद सहित विधायक ने शुभारंभ किया। रीवा नगर के मार्तंड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय मेगा प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक इं. नरेंद्र प्रजापति, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, पंचू लाल प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा सभी स्टाल का निरीक्षण कर विभिन्न संगठनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकनकर सृजनात्मक कार्यों की प्रशंसा की गई।
ज्ञान विज्ञान का संगम हो रहा
प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि ज्ञान विज्ञान के माध्यम से यशस्वी भारत की कल्पना को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से प्राचीनता और आधुनिकता के ज्ञान विज्ञान का संगम हो रहा है। रीवा संसदीय क्षेत्र के युवा, किसान, बुद्धिजीवी,व्यापारी प्रदर्शनी में पहुंचकर नवाचार को देखकर अपने लिए उपयोगी संसाधनों का उपयोग कर आधुनिकता के साथ अपने कार्य क्षेत्र की गति बढ़ाने में लाभ उठाएं। यह प्रदर्शनी, देखने, सीखने और मनन करने का उचित माध्यम बन
चुकी है। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों के माध्यम से हमारे विंध्य क्षेत्र के लोग अपनी कार्य कुशलता को बढ़कर अपनी क्षमताओं में बेतहाशा वृद्धि कर सकते हैं। प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के युवाओं का नवाचार अत्यंत ही सराहनीय है। इंजी. नरेंद्र प्रजापति ने मेघा प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन प्रदर्शनियों के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों को एक नया वातावरणऔर सृजनात्मक गुणात्मक ज्ञान की वृद्धि करने का अवसर मिलता है।