
Every person in the state has a lon of rs 50000
बालाघाट। प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस सत्र में बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे अपनी तेज तर्रार भूमिका में देखी जा रही है। वह ना सिर्फ विधानसभा में सरकार से सवाल कर रही बल्कि सदन के बाहर भी जनता की आवाज को मुखर कर रही है। आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक अनुभा मुंजारे कांग्रेस के अपने अन्य विधायकों के साथ विरोध करने कटोरा लेकर विधानसभा पहुंची। विधायक अनुभा मुंजारे ने अपने हाथ में कटोरा रखते हुए प्रदेश सरकार की आम जनता को कर्जदार बनाने का विरोध किया।
कटोरा लेकर विरोध प्रदर्शन
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि आज मध्यप्रदेश का हर हर व्यक्ति 50 हजार रुपए का कर्जदार बन गया है। सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर आम आदमी को भी कर्जदार बना रही है। प्रदेश के हर एक व्यक्ति पर इस सरकार के रहते 50 हजार रुपए का कर्जा हो गया, लेकिन सरकार के खर्चे कम नहीं हो रहे। कार्यक्रम और प्रचार प्रसार के नाम पर करोड़ो अरबों रुपए खर्च किये जा रहे है। आम जन को कर्जदार बनाने के विरोध में आमजन की आवाज बनकर हमने कटोरा लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।