
Every house from tap by 31 march -narhari
बालाघाट। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने शुक्रवार देर शाम को जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक इस दिशा में रही कि अब 31 मार्च तक किसी भी तरह ग्रामीणों के घरों तक न सिर्फ नल लगा दिए जाएं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण जल दिया जा सकें। इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य पूरा करने की हिदायत दी है। इसके लिए पीएचई विभाग के इंजीनियरों के अलावा अन्य विभाग जिसके पास इंजीनियर हैए उन सबका सहयोग लेकर जिले में शेष 48675 नल कनेक्शन के द्वारा जल पहुँचाया जा सकें।
ग्रामीणों को मीठा जल रोज मिले
पीएस श्री नरहरि ने मुख्य रूप से उन पहलुओं के सम्बंध में निर्देश दिए है कि योजनाएं तो पूरी होना ही है, लेकिन इसके बाद कैसे ग्रामीणों को प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण जल उपलब्ध हो सकें। क्योंकि आज भी पंचायतों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। इसका दायित्व जिला प्रशासन और जिला पंचायत को दिया है। कलेक्टर मृणाल मीना ने पीएस नरहरि को आश्वस्त किया है कि इन बैठक के बाद अब पूरा फोकस पूर्णता के साथ ही निरंतरता पर रखना है। इसको बेहतर रूप से क्रियान्वित करने में सफल होंगे।
प्रतिदिन 813 नल कनेक्शन
पीएस नरहरि ने पीएचई विभाग के पूरे अमले के साथ ही जनपदों के अमले को भी शामिल करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए है। 48675 शेष रहे नल कनेक्शन को फतह करने के लिए 813 कनेक्शन प्रतिदिन के हिसाब से जुटना होगा। इसके लिए पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को ठेकेदार हो या विभाग के कर्मचारी या किसी तरह की आवश्यकता सभी के लिए फ्री हैंड किया है। पीएस श्री नरहरि ने विभाग के प्रत्येक सहायक यंत्री से कार्य पूर्णता के लिए आवश्यकता और समस्या के बारे में पृथक पृथक से जानकारी ली।
एकल योजना में बालाघाट आगे
पीएचई विभाग के प्रमुख अभियन्ता सोंगरिया ने बैठक में कहा कि बालाघाट प्रदेश में ऐसा एकमात्र जिला है, जहां एकल योजनाओँ में सबसे अधिक कनेक्शन देने वाला है। प्रदेश में अधिकांश जिले ऐसे है जहाँ 2 लाख या 2.50 हजार नल कनेक्शन है। लेकिन बालाघाट में स्वीकृत योजनाओँ में 348733 कनेक्शन देने का लक्ष्य है। जिसमें से अब तक 299984 कनेक्शन दे चुका है। बैठक में जल निगम के प्रबंध संचालक केवीएस चैधरी, पीएचई के मुख्य अभियंता एचएस गोंड, सीईओ जिला पंचायत, अभिषेक सराफ और पीएचई के समस्त सहायक यंत्रीए सब इंजीनियर व अन्य अमला मौजूद रहा। इसके अलावा जनपदों के सीईओ व इंजीनियर भी उपस्थित रहें।