
Ethanol plant is getting water,farm is craving
बालाघाट। प्रशासन किस तरह भेदभाव कर रहा है,उसका जीता जागता प्रमाण देखा जा सकता है। ग्राम बासी में एथेनाल प्लांट संचालित है। जहाँ नहर में मोटर लगाकर पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं इलाके के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। प्रशासन की इस दोहरी नीति से किसान आक्रोषित है।
जरूरत से अधिक पानी का दोहन
ग्रामीणों का कहना है कि एथेनाल प्लांट की वजह से नहर में लगाई गई मोटर के चलते उनके खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे रबी की फसल प्रभावित हो रही है। नहर से जितना पानी निकालने की अनुमति प्लांट प्रबंधक को दी गई है, उससे अधिक मात्रा मे उनके द्वारा नहर से पानी खिंचा जा रहा है। जिससे की नहर का जलस्तर कम हो गया है। किसानों के सामने फसल के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है। इधर किसानांे के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए राजीव सागर परियोजना कंटगी के कार्यपालन यंत्री नागेन्द्र ठाकुर ने सात दिनों के लिए मोटर बंद करने की बात कही है। ताकि किसानों की फसल की सिंचाई हो सके। वही प्लांट प्रबंधक का कहना है कि पानी की अनुमति ली गयी है।