
Environment does not protect us envieonment
वारासिवनी। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने वारासिवनी में हरित संगम कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया।नगर के अभिनंदन लॉन में हुए इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकौशल के प्रांत संयोजक रामकृष्ण जी बालमुकुंद महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वही बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत वारासिवनी की सीईओ सुश्री दीक्षा जैन श्रीरंग देवरस वैभव कश्यप वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश तूरकर सहित पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान वृहद वृक्षारोपण पालीथीन मुक्त पर्यावरण जैसे कार्यों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण कार्य को नई ऊर्जा और गति देने वाले स्वसहायता समूहों पर्यावरण प्रेमियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के रूप में एक- एक पौधा देकर सम्मानित भी किया गया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक असीम मिश्रा ने बताया कि हरित संगम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर इस पुनीत कार्य को नई गति और ऊर्जा प्रदान करना है।पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे।प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं एक पौधे सहित गमला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ‘पेड़ लगाएं, जल बचाएं, पॉलिथीन हटाएं’ जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। इस पहल से बालाघाट जिले में पर्यावरणीय जागरूकता को एक नई दिशा मिली है। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षकों को सम्मानित किया गया। समाज को हरित भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा भी दी गई।
दस पेड़ लगाने का संकल्प लें
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए । इस दौरान जनपद सीईओ सुश्री दीक्षा जैन ने कहा हम पर्यावरण को संरक्षित नहीं करते,बल्कि पर्यावरण हमें संरक्षित करता है।हमें सह-अस्तित्व की भावना से जीना सीखना होगा और प्रदूषण की रोकथाम के लिए कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि स्वयं कोई प्रदूषण न करें। प्रांत संयोजक रामकृष्ण जी ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण का महत्व बताया।उन्होंने सभी से अपने जन्मदिवस पर कम से कम 10 पेड़ लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। बालमुकुंद महाराज ने प्रकृति की महत्ता को समझाते हुए कहा प्रकृति सभी जीवों की जननी है, लेकिन मनुष्य ने अंधाधुंध दोहन कर इसे हानि पहुंचाई है।