
Entry in the portal of those living exams required
बालाघाट। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 25 और 27 से आरंभ होगी। मंगलवार को जिला पंचायत सभा हाल में कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि परीक्षा कक्ष में जिन केन्द्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधियों को उपस्थित रहना है, उनकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के पोर्टल पर आवश्यक रूप से इंट्री कराए। वहीं जिले में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को ही मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण दे दिया जावे ताकि परीक्षाओं का संचालन संबंधी उत्कृष्ट तरीके से संपन्न कराया जा सके।
मोबाइल बंद रखेंगे
केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष सहित कलेक्टर प्रतिनिधि समय का ध्यान रखते हुए नजदीक के थाने पर गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए समय पर पहुंचेंगे। गोपनियता का ध्घ्यान रखते हुए कार्य संपादित करें। छात्र छात्राओं को परिक्षा केंद्र में समय पर पेपर उपलब्घ्ध हो इसका घ्यान रखा जाये। थाने से परीक्षा केंद्र आने तक केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि को मोबाईल रख सकते है। इसके बाद केंद्राध्यक्षए, सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि के पास अपना मोबाइल बंद कर जमा कराने के निर्देश दिये।
कोई घटना न घटे
परीक्षा केंद्र में मोबाइल किसी के पास नहीं हो इसका पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा। जिले में किसी भी केंद्रांे में किसी प्रकार की अप्रिय घटना पारित ना हो इसका ध्घ्यान रखा जाये। प्रशिक्षण के दौरान मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल पर की जाने वाली इंट्री के सम्बंध में ईगवर्नेंस के. विवेक मेश्राम ने प्रशिक्षित किया।