
Encroachment removed along the devi pond in water ganga campaign
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट में जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत बुधवार को नगरपालिका ने देवी तालाब के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक टीन शेड और अवैध निर्माण को हटाया गया।कई लोगों ने बुलडोजर देखते ही स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया। जो नहीं हटे, उन पर बुलडोजर चलाया गया।
अस्थायी निर्माण हटाए गए
देवी तालाब की स्थिति चिंताजनक है। पहले यह 16 एकड़ 14 डिसमिल क्षेत्र में फैला था। अतिक्रमण के कारण अब इसका क्षेत्रफल घटकर मात्र 5 एकड़ रह गया है। समाजसेवी राजेश मरार ने कार्रवाई को औपचारिकता बताया। उनका कहना है कि केवल छोटे और गरीब लोगों के अस्थायी निर्माण हटाए गए, जबकि बड़े अतिक्रमण को छोड़ दिया गया।नगरपालिका के जिम्मेदार वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई से पहले प्रचार वाहन से मुनादी कराई गई थी। कई लोगों ने बुलडोजर देखते ही स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया। जो नहीं हटे, उन पर बुलडोजर चलाया गया। नायब तहसीलदार ने कहा कि वे कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंची थीं।