
Electricity wire fell on gindia outer,trains stopped for 4 hours,passengers upset
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)।रक्षाबंधन पर्व के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में शुक्रवार को गोंदिया रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेलवे बिजली तार टूटने से बालाघाट से होकर जाने वाली चार ट्रेनें प्रभावित हुईं। प्रभावित ट्रेनों में जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी, रीवा-पुणे सुपरफास्ट, गढ़ा-गोंदिया और गोंदिया-तिरोड़ी शामिल हैं। ट्रेनों के स्टेशन पर खड़े रहने से यात्री काफी परेशान हुए और उन्होंने नाराजगी जाहिर की।गनीमत यह रही कि विद्युत तार टूटकर किसी ट्रेन पर नहीं गिरा, यदि ऐसा होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
बीच स्टेशनों में रोक दिया गया
बालाघाट रेलवे स्टेशन से होकर यात्री ट्रेन, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ ही रोजाना मालगाड़ी जबलपुर, गोंदिया, नागपुर से होते हुए अन्य राज्यों तक पहुंचती है। लेकिन इसी बीच 08 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन के पास आउटर के नजदीक विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया। इसकी जानकारी लगते ही रेलवे में हड़कंप सा मच गया। कोई हादसा न हो जाए, इसे देखते हुए तत्काल ही बालाघाट से गोंदिया और गोंदिया से बालाघाट होकर अन्य स्टेशनों में पहुँचने वाली समस्त ट्रेनों को गोंदिया, कटंगी, तिरो़ड़ी व चरेगांव स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अलावा वारासिवनी, गोंदिया बिरसोला और बालाघाट रेलवे स्टेशन में भी कई ट्रेनों को खड़ा कर दिया गया। इस कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित भी हो गई। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग परेशान होते रहे।
घंटों ट्रेन खड़ी रही
हालांकि सुधार कार्य तो जल्द हो गया लेकिन, इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर घंटों तक रहा। जहां प्रातः 9.22 को छूटने वाली जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, चार घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। , वहीं अन्य ट्रेनों भी निर्धारित समय से काफी देर से स्टेशन से रवाना हुई।गोंदिया के आउटर में रेलवे विद्युत तार टूटकर नीचे गिरने से कई ट्रेनों का संचालन बंद हुआ है। जिसमें गढ़ा, जबलपुर, गोंदिया, रायपुर, रीवा, बैंगलोर, कटंगी, तिरोड़ी सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।
यात्री हुए परेशान
महिला यात्री रंजना जायसवाल ने बताया कि बालाघाट स्टेशन से जबलपुर-रायपुर ट्रेन छूटने का समय 9.24 है, लेकिन 12 बजे से ज्यादा समय हो गया, लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं छूटी है, जिससे, यात्री परेशान हो रहे हैं।अमित तिवारी ने बताया कि बड़ा इंतजार था कि जबलपुर से रायपुर हम सीधी ट्रेन से पहुंचेंगे लेकिन, आज बालाघाट स्टेशन में ही यह ट्रेन सवा दस बजे आई है और अभी भी स्टेशन में ही खड़ी है।
इनका कहना है
गोंदिया के समीप विद्युत तार टूटने के चलते सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। टेक्निकल टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया है। करीब 1 घंटे तक इस रूट की सभी ट्रेने प्रभावित रही। ट्रेनों को बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी ,गोंदिया, बिरसोला सहित अन्य स्टेशनों में रोका गया था। जिनका संचालन धीरे-धीरे पुन: शुरू कर दिया गया है।
के.एम चौधरी, प्रबंधक
रेलवे स्टेशन बालाघाट