
Electric maintenance work is being done with out safety equipment
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। लालबर्रा. मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत अमोली विद्युत मंडल में इन दिनों क्षेत्र में बड़े स्तर पर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। लेकिन यहां भी ठेकेदार और विभाग की ओर से कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किए गए हैं। जान जोखिम में डालकर कर्मचारी काम कर रहे हैं।
सुधार कार्यों में जुटे
कनिष्ठ अभियंता विनीत टेकाम ने बताया कि अमोली मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी कई आवश्यक सुधार कार्यों में जुटे हैं।उन्होंने बताया की जर्जर हो चुके व झुके हुए तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। कई स्थानों पर विद्युत पोल जो टेढ़े हो गए थे, उन्हें भी सीधा किया जा रहा है। इसी कार्य के चलते कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति में व्यवधान हो सकता है। उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। लेकिन यह असुविधा केवल अस्थायी है। भविष्य में स्थायी समाधान के लिए यह कदम उठाया गया है।
बिजली गिरने की आशंका
कनिष्ठ अभियंता ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि विद्युत पोल के नीचे किसी भी पशु को न बांधें। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बिजली गिरने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में जानवरों की आकस्मिक मृत्यु की घटनाएं सामने आती हैं, जिसे हम सभी को मिलकर रोकना होगा।विनीत टेकाम ने यह भी बताया कि कई जगहों पर बिजली के तार कटे या लटकते हुए पाए गए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि यदि ऐसे किसी स्थिति की जानकारी हो, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। ताकि समय रहते सुधार कार्य किया जा सके।