
Election will be held again in up
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। और सभी की नजरें 23 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं। कल चुनाव के दौरान ही सपा नेताओं ने यूपी पुलिस को लेकर चुनाव आयोग को काफी शिकायतें की हैं। एक समुदाय को मतदान स्थल से भगाया गया। उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा था।
सपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने सत्ता के इशारे पर काम करते हुए कल 9 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर लोगों को वोटिंग नहीं करने दी। आरोप लगाया कि सपा के वोटर्स को जबरन मतदान केंद्रों से भगाया गया है।
उपचुनाव फिर कराएं -गोपाल
राम गोपाल यादव का कहना है कि कल यूपी में मतदान के दौरान पुलिस का नंगा नाच देखा गया। लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा था। सपा सुप्रीमों की शिकायत पर छह पुलिस अफसरों को निलंबित चुनाव आयोग ने कर दिया था। चुनाव के नतीजों के आने से पहले अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उपचुनाव को लेकर बड़ी मांग की है। सपा नेता रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट पर भाजपा और पुलिस प्रसाशन पर बड़ा हमला बोलते हुए उपचुनाव दोबारा कराने की मांग कर डाली है। क्यों कि मतदान के दौरान पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं को वोट डालने नहीं दे रहे थे। उनका आईडी जांच कर रहे थे। जबकि ऐसा करने का उन्हें अधिकार नहीं है।