
Election in 10 states
नई दिल्ली। देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।इन सीटों में पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट शामिल हैं।
राहुल गांधी का भावुक मैसेज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा मैं वायनाड में अपने परिवार से संपर्क कर रहा हूं। इस चुनाव में मेरी बहन प्रियंका गांधी संसद में आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं। वह सिर्फ एक प्रतिनिधि से कहीं बढ़कर होंगी। वह आपकी बहन आपकी बेटी और आपकी वकील होंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि वह वायनाड की पूरी क्षमता को सामने लाने में मदद करेंगी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि बाहर आएं वोट करें और उनका समर्थन करें। आइए हम सब मिलकर एक शानदार जीत सुनिश्चित करें।
पोलिंग बूथ पर पहुंचीं प्रियंका गांधी
केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान केंद्र का दौरा किया।केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अभी मतदान जारी है। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है। प्रियंका ने कहा मेरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा।
बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग जारी
बिहार में आज चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हो रहा है। इसके लिए वोटिंग जारी है लगभग एक साल के लिए 12 लाख वोटर्स 4 विधायक को चुनेंगे इसके लिए मैदान में 38 उम्मीदवार हैं।
लाइनों में लगे मतदाता
चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान करने के लिए कर्नाटक के चन्नापटना में मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। एनडीए ने इस सीट से जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी को मैदान में उतारा है। पांच बार के विधायक सीपी योगेश्वर कांग्रेस के टिकट पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
रायपुर शहर दक्षिण सीट पर मतदान जारी
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बीजेपी ने पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।