
eknath shinde once used to drive rickshaws
मुंबई (ब्यूरो)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर फिल्म जगत में बहस छिड़ गई है । कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ हैं ।इसी बीच, अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने भी अपनी राय दी है ।कंगना रनौत ने कहा,एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर धर्म, महिलाओं और लोगों का मजाक उड़ाना सही नहीं है।आजकल सोशल मीडिया पर कुछ लोग खुद को इनफ्लूएंसर कहकर ऐसा कर रहे हैं, लेकिन हमें सोचना चाहिए कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है”।कॉमेडी के नाम पर किसी की बेइज्जती करना गलत है ।ये वही लोग हैं, जो खुद कुछ नहीं कर पाए. ” उन्होंने कामरा के ‘गद्दार’ और ‘दलबदलू’ वाले मजाक को गलत बताते हुए कहा कि
❝ अगर आप किसी के काम से असहमत हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप गलत बातें बोलें. जब BMC ने मेरे ऑफिस को तोड़ा था, तब भी कामरा ने मजाक उड़ाया था मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था, लेकिन इनके साथ जो हुआ वह कानूनी है ।❞
अभद्र भाषा को कॉमेडी कहना गलत।
कंगना ने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे जी कभी रिक्शा चलाते थे… लेकिन आज वह अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। और जो लोग कॉमेडी के नाम पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं, उन्होंने खुद क्या किया है? अगर उन्हें कुछ लिखना है, तो साहित्य में लिखें, लेकिन गाली-गलौच और अभद्र भाषा को कॉमेडी कहना गलत है।
लोगों का मजाक उड़ाना सही नहीं
उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर धर्म, महिलाओं और लोगों का मजाक उड़ाना सही नहीं है ।आजकल सोशल मीडिया पर कुछ लोग खुद को इनफ्लूएंसर कहकर ऐसा कर रहे हैं, लेकिन हमें सोचना चाहिए कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है ।दो मिनट की फेम के लिए ये सब करना गलत है।
कंगना का मजाक उड़ा रहे
इस विवाद के बीच कुणाल कामरा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।जिस पुराने वीडियो में जब BMC ने कंगना के बांद्रा स्थित बंगले को तोड़ दिया था ।इस वीडियो में कामरा, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ नजर आ रहे हैं और कंगना का मजाक उड़ा रहे हैं।