
Eid announced with moons heart
बालाघाट। सेवईयों में लिपटी मोहब्बत की मिठास का नाम है ईदउल फितर ,एक माह तक रोजा रख एक अल्लाह की इबादत करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम है ईदउल फितर। ईदउल फितर का यह त्यौहार ना सिर्फ इस्लाम धर्म के सच्चे मायने को बताता है बल्कि यह त्यौहार देश की एकता, अखंडता व आपसी भाई -चारे का भी एक बड़ा प्रतीक माना गया है। ईदउल फितर का यहां त्यौहार सोमवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा धार्मिक मान्यता के अनुरूप मनाया जाएगा।जिसका ऐलान रविवार शाम को चांद की तजदिक के साथ कर दिया गया है।
मुस्लिम धर्मावलंबियों में खुशीका माहौल
रविवार शाम को ईद का चांद नजर आते ही मुस्लिम धर्मावलंबियों में खुशी का माहौल है वहीं ईद मनाने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रविवार शाम को रोजा इफ्तार के बाद बच्चों में चांद का दीदार करने की काफी उत्सुकता देखी गई। जहां चांद के दीदार के बाद जिले की विभिन्न मस्जिदों से सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार मनाने का ऐलान कर दिया गया। जिसके बाद से ही ईद की बधाई देने का दौर शुरू हो गया जहां लोग देर रात तक एक दूसरे को ईद की बधाई देते नजर आए।
घरों में आकर बधाई दी
हर बार की तरह इस बार भी ईद की नमाज ईदगाहो मस्जिदों व मदरसों में सामूहिक रूप से अदा की जाएगी जबकि ईद की विशेष नमाज पिछली बार की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में अदा करेंगे।जिसका ऐलान जिले की तमाम मस्जिदों से कर दिया गया है। रविवार शाम को ईद का चांद नजर आने पर ज्यादातर मुस्लिम युवाओं ने एक दूसरे को मस्जिदों व घरों में आकर बधाई दी। वही बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया गया। जहां फोन कॉल, टैक्सट मैसेज, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, ईमेल, जीमेल सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। वही मोबाईल में ईद के स्टेटर्स भी लगाए।वही ईद मुबारक को लेकर तरह-तरह के फोटोग्राफ्स वीडियो और वॉइस मैसेज एक दूसरे को भेज कर ईद की बधाईयां दी गई।
हर्षोल्लास का माहौल
ईद का चांद नजर आते हैं मुस्लिम बहुल इलाकों में हर्षोल्लास का माहौल है ।जहां इसी माहौल के बीच सोमवार की सुबह जिले की विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में ईद उल फितर की नमाज सामूहिक रूप से अदा कर, देश में अमन की सामूहिक रूप से दुआएं मांगी जाएगी। नगर में ईद की सामूहिक नमाज सुबहा 8-30 बजे पुलिस लाइन स्थित ईदगाह में होगी। तो वही मस्जिद ए आला हजरत जामिया नूरिया मदरसा में ईद की नमाज 9 बजे अदा की जाएगी। इसके अलावा मदीना मस्जिद में ईद की नमाज 8:30 बजे होगी तो वही मक्का मस्जिद में ईद की नमाज 9 बजे अदा की जाएगी। इसके अलावा जिले की अन्य ईदगाहो, मस्जिदों व मदरसों में भी सुबहा के वक्त अलग अलग समय पर ईद की नमाज सामुहिक रूप से अदा की जाएगी