
ED raid at 14 location including former CM bhupesh
रायपुर (राजू तिवारी)। सीडी सेक्स कांड में सभी आरोपो से बरी होने के बाद यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि देर सबेर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ सकता है। तीन मार्च को कांग्रेस ने प्रदेश भर में ईडी का पुतला जलाया था। कांग्रेस का कहना है कि भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा राजनीति प्रतिद्वदंता के चलते मारा गया है। शराब घोटाला तो एक बहाना है। लेकिन ईडी को कुछ मिलेगा नहीं। इसलिए कि यह सभी जानते हैं कि केवल परेशान करने के लिए ईडी का इस्तेमाल केन्द्र सरकार कर रही है। ईडी के छापे के बाद आगे क्या कार्रवाई होती है,उस पर नजर है।वहीं कांग्रेसी यह मानते हैं कि कवासी लखमा की तरह भूपेश को भी जेल भेजने की सोची समझी केन्द्र सरकार की रणनीति है। जो ज्यादा दिन नहीं चलेगा। वहीं ईडी का कहना है कि शराब घोटाले में चेतन्य बघेल को भी 21 सौ करोड़ के घोटाले में लाभ पहुंचाया गया है।
14 जगहों पर छापे
पर
भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर ED ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर सोमवार सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं।
यहां भी ED की कार्रवाई
ED के मुताबिक, शराब घोटाला मामले में कार्रवाई की गई है। 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है।इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ED की कार्रवाई चल रही है।
भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ है। कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं
पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास
इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है कि, सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व CM के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, भाजपा के इशारे पर ED कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है।
ना डरे हैं, ना डरेंगे- पवन खेड़ा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड से भटकाने के लिएकांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को। ना डरे हैं, ना डरेंगे।
भिलाई स्थित निवास पर भूपेश बघेल की लग्जरी कार की जांच के लिए साइड किया गया।
ED का छापा राजनीतिक प्रतिशोध -सचिन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, भूपेश बघेल के यहां ED का छापा केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करता है। भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध- दीपक बैज
इस कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। 7 साल पुराने झूठे केस को कोर्ट ने खारिज कर दिया, लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया। आज सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची। ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध?