
ED interrogated mallika sherawat and pooja banerjee
अहमदाबाद। मैजिक विन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिल्म एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी से पूछताछ की। पूछताछ कब हुई, इसका पता नहीं चला है, लेकिन गुरुवार को इसकी जानकारी सामने आई है।
दोनों एक्ट्रेस मैजिक विन गैंबलिंग ऐप के प्रमोशन से जुड़ी थीं। इसका मालिक पाकिस्तानी नागरिक है, जबकि दुबई से कुछ भारतीय नागरिक इसका ऑपरेशन कर रहे थे। ED की जांच में सामने आया है कि मैजिक विन ऐप ने गैरकानूनी तरीके से मेंस T20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया था। साथ ही ऑनलाइन बेटिंग लगाई गई थी।
ईमेल के जरिए ED को जवाब
मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए ED को अपना जवाब भेजा था, जबकि पूजा बनर्जी ED के अहमदाबाद कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची थीं। सूत्रों के अनुसार, ED ने दो बड़े सेलिब्रिटीज को भी समन भेजे हैं। इसके अलावा, अगले हफ्ते 7 बड़े सेलिब्रिटी, टीवी कलाकार और कॉमेडियन को भी समन भेज सकती है। इस केस में पिछले 6 महीनों में ED ने देशभर में लगभग 67 जगह छापेमारी की है। ED ने मंगलवार को कहा था कि ऐप की लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। इन लोगों ने मैजिक विन के प्रचार के लिए वीडियो और फोटो शूट कराए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी किया था।
महादेव बेटिंग ऐप: फंसे थे रणबीर कपूर, कपिल शर्मा
पिछले साल फरवरी की बात है। UAE के चमचमाते शहर रास अल खैमाह में एक आलीशान शादी हुई। इसके मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन लगे थे। पार्टी में शामिल होने और परफॉर्म करने के लिए सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, टाइगर श्राफ जैसे दर्जनों सेलिब्रिटी बुलाए गए। शादी के लिए योगेश बापट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हायर किया गया। इस लैविश शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च हुए और पूरा पेमेंट हवाला या कैश में किया गया। ये शादी थी छ्त्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले 28 साल के सौरभ चंद्राकर की। इस शादी के बाद सौरभ और उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया। इसी मामले में रणबीर कपूर और कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटीज को ED ने समन भेजा है। महादेव बेटिंग की मनी लॉन्ड्रिंग के इस लपेटे में दर्जनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी आ गए थे।