
ED got 4 crore case and silver inteeraction in dfm scam
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)।छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालयने छापा मारा है।रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर समेत 18 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। ईडी ने एग्रीकल्चर से रिलेटेड कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।जानकारी के मुताबिक डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड में गड़बड़ी का आरोप है। आरोप है कि भारी रकम बीज निगम के जरिए हेरफेर कर ठेकेदारों और बिचैलियों तक पहुंचाई गई थी।वहीं लॉ विस्टा कॉलोनी में दो कारोबारियों के घर जांच चल रही है। कृषि उपकरण और पेस्टिसाइड्स सप्लायर पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के घर अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। इसके अलावा दुर्ग-भिलाई में भी दबिश दी गई है। ईडी की कार्रवाई DMF घोटाले से जुड़ी है।
शंकर नगर स्थित फर्टिलाइज कारोबारी विनय गर्ग के घर छापा।
विनय गर्ग के ठिकानों छापा
रायपुर में शंकर नगर स्थित विनय गर्ग नामक कारोबारी के घर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। सूत्रों की माने तो बुधवार की सुबह 8 से 10 की संख्या में ईडी के अधिकारी विनय गर्ग के ठिकानों पर दबिश दी।इस दौरान सशस्त्र बल भी मौजूद है। फिलहाल रायपुर में 8 से 10 स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी है।
रायपुर के लॉ विस्टा कॉलोनी में कारोबारी पवन पोद्दार के घर ईडी की जांच चल रही है।
दुर्ग में शिवकुमार मोदी के घर रेड
दुर्ग के भिलाई में भी ईडी ने कार्रवाई की है। बुधवार की सुबह से ही अन्ना भूमि ग्रीन प्राइवेट लि. के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर कार्रवाई की जा रही है। ईडी की टीम में 6 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम भी मौके पर मौजूद है।
भिलाई में दो जगहों पर रेड
भिलाई-3 के वसुंधरा नगर और शांति नगर क्षेत्र में छापा पड़ा है। वसुंधरा नगर में अन्ना एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर और ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यह कंपनी कृषि उपकरणों की सप्लाई करने का काम करती है। यहां 6 से अधिक अधिकारी मौजूद हैं, जो कंपनी के वित्तीय लेन-देन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।वहीं, दूसरी टीम भिलाई के शांति नगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य दीनोदिया अग्रवाल के निवास पहुंची है। आदित्य अग्रवाल का ऑफिस रायपुर में है, लेकिन उनकी भिलाई स्थित कोठी पर ईडी की दो अधिकारियों की टीम पहुंची है। यहां परिजनों से पूछताछ की जा रही है और घर के अंदर मौजूद दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी घर पर कार्रवाई।
अब समझिए DMF घोटाला क्या है
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक ED की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। इस केस में यह तथ्य निकल कर सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं की गईं है।टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया।
ED के तथ्यों के मुताबिक टेंडर करने वाले संजय शिंदे, अशोक कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, ऋषभ सोनी और बिचौलिए मनोज कुमार द्विवेदी, रवि शर्मा, पियूष सोनी, पियूष साहू, अब्दुल और शेखर नाम के लोगों के साथ मिलकर पैसे कमाए गए।कोरबा में 575 करोड़ रुपए से ज्यादा के हुए DMF स्कैम की जांच में हुआ है। इसकी पुष्टि रायपुर कोर्ट में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पेश किए गए 6 हजार पेज के चालान से हुई है।