
Dumpar and bike rider clashed,two deaths
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सवारी में रविवार को रेत से भरे डंपर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोहपहर बारह बजे की घटना है।तिरोड़ी थाना क्षेत्र के पिपरिया सोनेगांव के रहने वाले 35 वर्षीय कमलेश कोर्राम और 26 वर्षीय जितेन्द्र माडरे मोटरसाइकिल से कटंगी से अपने गांव जा रहे थे। मृतक के परिजन और ग्रामीण दोनो का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया।
पुलिस बल बुलाया गया
ब्रम्हनी रेतघाट से रेत लेकर जा रहे डंपर ने तेज रफ्तार में उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक दोनों युवकों के शव को सडक़ पर रख परिजनों और ग्रामीणों ने सावरी-नागपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कटंगी, तिरोड़ी, रामपायली और वारासिवनी थानों की पुलिस के साथ बालाघाट से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।ग्रामीण एवं परिजन डंपर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। छिंदवाड़ा के डंपर मालिक ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए का मुआवजा दिया। जिसके उपरांत परिजन व ग्रामीण मान गए और चक्कजाम, धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को सागर के नाम से जारी रॉयल्टी की रेत को सिवनी ले जाया जा रहा था। कई ट्रिप पूरी करने के लिए वाहनों को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था। छिंदवाड़ा के डंपर मालिक ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए का मुआवजा दिया। पंचायत की ओर से अंत्येष्टि सहायता भी दी गई। कटंगी पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।