
Driver fell in to a ditch due to sleep,five laborers death,fourinjured
राष्ट्रमत न्यूज,कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के आगरपानी घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एक ट्यूबवेल बोरिंग करने वाली ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है। जबकि चार घायल हैं।इस रास्ते से लोगों का आवाजाही काफी कम होती है। जिसके कारण हादसे का वक्त पर पता नहीं चल सका होगा। सुबह ग्रामीण जब जंगल की तरफ गए तो गाड़ी गिरी मिली।
ट्रक के मलबे में दबे थे
11 जुलाई की सुबह स्थानीय लोगों ने बोरवेल गाड़ी को खाई में गिरा देखा। उन्होंने थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का मलबा हटाया तो देखा लोग दबे हुए मिले। ट्रक के नीचे दबे कुछ लोग बचाओ-बचाओ की आवाज लगाते हुए दिखाई दिए। घायलों को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें कवर्धा रेफर किया गया है।
ट्रक में नौ लोग सवार थे
बताया जा रहा है कि यह ट्रक मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ के पंडरिया की ओर आ रही था। ट्रक में ट्यूबवेल बोरिंग का सामान था और उसमें कुल 9 मजदूर सवार थे। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
मौके पर तीन मजदूर की मौत
हादसे में मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को तत्काल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में मजदूर जशपुर, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कुकदुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि खराब सड़क और वाहन की तेज रफ्तार के कारण भी यह हादसा और गंभीर हो गया।
मृतकों के नाम 1. गजेंद्र राम (उम्र 30 वर्ष) कुनकुरी, जशपुर 2. सुभाष राम (उम्र 25 वर्ष) कुनकुरी, जशपुर 3. हरीश (उम्र 19 वर्ष) कुनकुरी, जशपुर 4. देवधर (उम्र 45), जशपुर 5. राज (50 वर्ष) तमिलनाडु.