
Dr yadav should include the suggestion of public representives in the action plan
रीवा । वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संभागीय बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में विकास कार्यों को गति देने के लिए संभागीय बैठकें आयोजित की जा रही हैं। कमिश्नर और कलेक्टर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रस्तावित कार्ययोजना में जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करें। चित्रकूट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करें। प्रमुख सचिव चित्रकूट में जाकर जनप्रतिनिधियों के सुझाव के अनुसार कार्ययोजना बनाएं।
स्वीकृत कार्य तेजी से पूरा कराएं
वर्तमान में जो कार्य स्वीकृत हैं उनको तेजी से पूरा कराएं। कमिश्नर और कलेक्टर सतना चित्रकूट के विकास पर विशेष ध्यान दें। मैहर में माँ शारदा लोक निर्माण में मंदिर निधि और जनसहयोग को भी शामिल करें। संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारी शारदा लोक निर्माण के संबंध में समस्त कार्यवाहियाँ पूरी करके कार्य शुरू कराएं।
सीधी सिंगरौली हाईवे के काम में तेजी लाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधी से सिंगरौली हाईवे के निर्माण कार्य में प्रगति हुई है। लेकिन इसका अधिक तेजी से कार्य कराएं। मैहर शहडोल मार्ग में छोटी महानदी के क्षतिग्रस्त पुल में सुधार कार्य भी प्राथमिकता से कराएं। मऊगंज, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले को सिंचाई सुविधा देने के लिए स्वीकृत सीतापुर-हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इस परियोजना का विस्तृत डीपीआर तैयार करें। मुख्यमंत्री ने सोन घड़ियाल अभ्यारण्य के डिनोटिफिकेशन के संबंध में
कहा कि इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। पर्यावरण तथा वन विभाग द्वारा इस पर कार्यवाही की जा रही है। मैहर और मऊगंज जिलों में विभागीय मद से संयुक्त जिला कार्यालय के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर शीघ्रता से कार्यवाही करें।
कमिश्नर रीवा कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमिश्नर रीवा क्षेत्र का भ्रमण करके विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें। कलेक्टर सतना चित्रकूट विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में निर्धारित भूमिका के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में पर्यावरण तथा वन विभाग की स्वीकृति समय पर जारी करें। मुख्यमंत्री ने बगदरा गो वन्य विहार निर्माण, सिंगरौली में सड़क निर्माण तथा सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण कर
विद्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुझाव दिए
बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिले में बगदरा घाटी में गौ वन्य विहार निर्माण, महानदी में क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत, सिंगरौली जिले के सरई में बाईपास निर्माण, सीधी-सिंगरौली हाईवे निर्माण एवं सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना के संबंध में सुझाव दिए। सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने सोहागी घाटी में सुधार तथा विधायक चित्रकूट श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने चित्रकूट में सड़कों के निर्माण, गेस्टहाउस निर्माण चित्रकूट नगर के विकास की कार्ययोजना तथा पर्यटन विकास के संबंध में सुझाव दिए।
सीधी से सिंगरौली रेलवे लाइन
सीधी से सिंगरौली रेलवे लाइन के भू अर्जन के प्रस्ताव 31 जनवरी तक निराकृत कर दिए जाएंगे। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के सांसद, विधायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। कमिश्नर कार्यालय से आईजी एमएएस सिकरवार, सीसीएफ राजेश कुमार राय, डीआईजी एसपी पाण्डेय, अपर कमिश्नर नीतू माथुर, पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर तथा सभी संभागीय
अधिकारी शामिल हुए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवड़े तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।