
Doubt of moter theft took life
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। भरवेली थाना के ग्राम मानेगांव में मोटर चोरी की शंका में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की जान ले ली। अत्येष्टि के दौरान मृतक के शरीर में चोट के निशान गांव के लोगों ने देखा। पुलिस को सूचित किया गया। पोस्ट मार्टम से पता चला कि मृतक की मौत उसकी गर्दन की हड्डी टूटने से हुई है।
चिकित्सकों ने बताया नहीं रहे
मानेगांव निवासी शिव शंकर सिंगरे ने पुलिस को बताया कि 22 मई को उसके पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें बालाघाट अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अत्येष्टि के समय गांव वालों ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे। पिता की मौत पर संदेह हो रहा है।
पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस ने शंकर सिंगर के बयान पर मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मृतक की मौत का कारण गर्दन की हड्डी टूटना पाया गया।पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मानेगांव निवासी रंजीत केट्टी और सुरेश हिरवाने ने मृतक के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
मोटर चोरी की शंका हुई
आरोपी रंजीत ने बताया कि लगभग दस दिन पहले उसकी खेतकी पानी की मोटर चोरी हो गई थी। उसे संदेह था कि मोटर सुदेश ने चोरी किया है। घटना वाले दिन दोनों आरोपियों ने सुदेश को अपने खेत पर बुलाकर शराब पिलाई और मोटर के बारे में पूछताछ की। वाद विवाद बढ़ने पर उन्होंने सुदेश की बुरी तरह पिटाई की। जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और मृत्यु हो गई। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।