
Dominace of wrestlers of bagdara and naitra
बालाघाट। बालाघाट मुख्यालय के उत्कृष्ठ स्कूल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में बगदरा और नैतरा गांव के पहलवानों का दबदबा रहा। अलग अलग किलोग्राम वर्ग की कुश्ती मे अपना दामखम दिखाते हुए बाजी जीतकर बालाघाट केसरी बालाघाट शेरे, कुमार जैसे कई इनाम अपने नाम किये। जानकारी के अनुसार स्वदेशी मेले मे दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता मे जिले के कई पहलवान प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमे कई इनामों के लिए अलग अलग किलोग्राम वर्ग के पहलवानों की कुश्ती कराई गयी जिसमे 25 से 32 किलोग्राम छोटा भीम,33 से 48 किलोग्राम एकलव्य,44 से 49 किलोग्राम अभिमन्यु, 50 से 56 किलोग्राम कुमार,57 से 64 किलोग्राम जिलाश्री, 65 से 72 किलोग्राम जिला शेरे और 72 से ऊपर केसरी वजन के लिए कुश्ती कराई गई जिसमें 5 ईनाम बगदरा के पहलवानो ने और 2 ईनाम नैतरा के पहलवानों ने जीता नैतरा में 65 से 72 किलोग्राम में जिला शेर की कुश्ती अमित पहलवान लोधी महासभा युवा जिला अध्यक्ष एवं जनपद प्रतिनिधि ने जिला शेरे का पांचवीं बार खिताब जीता । और अपने गांव का नाम रोशन किया ।
स्वदेशी मेले में कुश्ती
अमित पहलवान के छोटे भाई प्रशांत पहलवान 57 से 64 किलोग्राम वजन में जिलाश्री का खिताब जीते हैं वंही नंदकिशोर पहलवान बगदरा छठवीं बार फिर से केसरी बने हैं और ग्राम नैतरा में दो उपविजेता भी बने घनश्याम पहलवान जिला कुमार, उपविजेता राहुल पहलवान जिला अभिमन्यु उपविजेता ग्राम बगदरा ने जिला अभिमन्यु जिला कुमार जिला एकलव्य एवं छोटा भीम का खिताब जीता है कुश्ती के आयोजन मे कई पहलवानों की कुश्ती बेहद रोमांचक और दिलचस्प रही जँहा दर्शकों का उत्साह पहलवानो के संघर्ष को देखने का जबरदस्त उत्साह दिखाई दीया कुश्ती मे विजेता पहलवानों को अलग अलग वजन के हिसाब से प्रतिक चिन्ह और अन्य इनाम देकर सम्मानित किया गया वंही स्वदेशी मेले मे कुश्ती के आयोजन को जमकर सराहा गया।