
Doctor tripathi treated heart in rewa with alcohaol
रीवा। रीवा के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में अल्कोहल की मदद से डाॅक्टर बी डी त्रिपाठी ने गंभीर हार्ट रोगियों का इलाज करने का दावा किया है। उनका दावा है कि बीते एक सप्ताह में अल्कोहल की मदद से तीन गंभीर हार्ट रोगियों को ठीक किया जा चुका है। रीवा में में हार्ट का इलाज अल्कोहल से पहली बार किया गया है। आगे भी इस मेथड से इलाज होता रहेगा।
शराब से अलग है अल्कोहल
डाक्टर बीडी त्रिपाठी कहते हैं हार्ट में कुछ अनावश्यक कोशिकाएं उत्पन्न हो जाती है। जिसकी वजह से हार्ट की सेल्स मोटी हो जाती है। जिसके कारण मरीज को हार्ट की समस्या होने लगती है और धीरे-धीरे स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है। इलाज में उपयोग की जाने वाली यह अल्कोहल शराब से थोड़ा अलग है। यह पीने वाली अल्कोहल नहीं है। पीने वाली अल्कोहल में 8 प्रतिशत से लेकर 20 फीसदी तक अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है। लेकिन इसमें 99.9 फीसदी के लगभग अल्कोहल की मात्रा होती है। इसे ऐब्सलूट अल्कोहल भी कहते हैं। जिसका उपयोग हार्ट के इलाज में बहुत कम मात्रा में किया जाता है। लगभग 2 एमएल का उपयोग करने पर हार्ट के गंभीर रोगियों को उपचार हो जाता है।
अल्कोहल से इलाज दूसरे देश में भी
डाॅ त्रिपाठी कहते हैं हार्ट के इलाज की तकनीकी का उपयोग देश के अन्य हिस्सों में किया गया है। रीवा में इस मेथड का उपयोग हार्ट के इलाज में काफी मददगार साबित हो रहा है।अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे मरीज रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मैं लगभग 2 साल से हार्ट की समस्या से जूझ रहा हूं। अब इलाज के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।