
Doctor sanjays clinic sealed on treating allopathy degrees
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।बालाघाट में बिना एलौपैथिक की डिग्री के मरीजों का उपचार करने वाले फर्जी डाॅक्टर की क्लिनिक पर कार्रवाई की गयी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार मलाजखंड के मोहगांव में संचालित चांदसी दवाखाना के डाॅक्टर संजय राय के क्लिनिक पर विभाग ने छापा मारा।उसके क्लीनिक से एलोपेथिक दवाऍ जब्त करने के साथ ही थाना प्रभारी मलाजखंड को डॉ. संजय राय के विरूद्ध मप्र आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम के उल्लंघन में वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है।
केवल इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री
डाॅक्टर संजय राय के पास केवल इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री थी। उन्होंने यह डिग्री बीईएचएमआईएच एंड आरसी भोपाल से मार्च 2013 में हासिल की थी। काउंसिल आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक सिस्टम आफ मेडिसिन भोपाल ने उन्हें नवंबर 2014 में प्रमाण पत्र जारी किया था।
निरीक्षण में पाया गया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि डॉ.निशांत नंदा गौली, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला बालाघाट के नेतृत्व में डॉ.ऋद्धा सिंह सहायक सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट, मनोहर सरयाम राजस्व निरीक्षक तहसील बिरसा एवं उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना मलाजखण्ड के संयुक्त जांच दल द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2025 को अपराह्न 04:30 बजे एस.के.राय द्वारा न्यू बस स्टेण्ड स्थित नगरपालिका कॉम्प्लेक्स ग्राम मोहगांव तहसील बिरसा, जिला-बालाघाट (म.प्र.) में संचालित चांदसी दवाखाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में पाया गया कि संजय रॉय द्वारा B.E.H.M.I.H.&R.C. भोपाल से माह मार्च 2013 में बेचलर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपेथी मेडिसिन एण्ड सर्जरी की योग्यता प्राप्त की है, जिसका प्रमाण-पत्र काऊंसिल ऑफ इलेक्ट्रो होम्यापैथीक सिस्टम ऑफ मेडिसिन भोपाल द्वारा 03 नवम्बर 2014 को प्रदाय किया गया है।
इलेक्ट्रो होम्योपेथी चिकित्सा
संजय रॉय ने इस बेचलर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपेथी मेडिसिन एण्ड सर्जरी की योग्यता का काऊंसिल ऑफ इलेक्ट्रो होम्यापैथीक सिस्टम ऑफ मेडिसिन भोपाल में 03 नवम्बर 2014 को ही पंजीयन कराया है, जिसका पंजीयन क्रमांक 26283 है। संजय रॉय को उसकी बेचलर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपेथी मेडिसिन एण्ड सर्जरी योग्यता के अनुरूप कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट द्वारा 22 दिसम्बर 2022 को इलेक्ट्रो होम्योपेथी चिकित्सा पद्धति में चिकित्सकीय कार्य किये जाने की अनुमति प्रदान करते हुये लेख किया गया है कि इलेक्ट्रो होम्योपेथी चिकित्सा पद्यति के अलावा अन्य किसी भी पेथी में चिकित्सकीय कार्य करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।
आकस्मिक निरीक्षण करने पर
जांच दल द्वारा संजय रॉय के क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण करने पर उसके टेबल के एक ड्रावर में एलोपैथिक औषधियां एवं इंजेक्शन पाए गए। जिसमें जेंटामाईसिन सल्फेट, डेक्सामेथासोन, सोडियम फास्फेट, फेनेरियामाईन, वोमिकांड इंजेक्शन, विटामिन-सी इंजेक्शन, पैरासिटामॉल एम्पुल, रेनिटिडाईन एसीलॉक, बीटाडाईन साल्यूशन, विटामिन-बी कॉपलेक्स इंजेक्शन एवं अन्य एलोपेथिक दवाऍ शामिल है। मौके पर पायी गई समस्त एलोपैथिक औषधियों को सीलबंद कर जांच दल द्वारा अपनी अभिरक्षा में लिया गया है।
टामिन-सी, पैरासिटामॉल, रेनिटिडाइन जब्त
टीम ने क्लिनिक से जेंटामाइसिन, डेक्सामेथासोन, विटामिन-सी, पैरासिटामॉल, रेनिटिडाइन जैसी एलोपैथिक दवाएं और इंजेक्शन जब्त किए। संजय रॉय द्वारा राज्य शासन की मान्यता प्राप्त अर्हता प्राप्त किये बिना रोगियों का एलोपैथिक चिकित्सा पदति से उपचार कर अवैद्य रूप से चिकित्सा व्यावसाय करने पर उसके विरूद्ध मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 के तहत वैद्यानिक कार्यवाही करने मलाजखंड थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है।