
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आईएमआई अस्पताल के डाॅक्टर को नशे में धुत मरीज ने पटक पटक कर मारा। आरोपी के पैर में चोट लगी थी। इलाज के बाद पैसे मांगने पर आरोपी ने डाॅक्टर को पीटा। मामला खुर्सीपार थाना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार घटना 2 नवंबर की रात 9-30 बजे की है।
गौतम नगर निवासी आरोपी अमित मौर्य ने आईएमआई अस्पताल के संचालक राजेश कुमार के मुंह पर मुक्के से मारा। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आरोपी जब अस्पताल पहुचा उस वक्त नशे में झूम रहा था। आरोपी के पैर में किसी हादसे में चोट लगी थी। इलाज के बाद उससे सात सौ रुपए जमा करने को कहा गया। इस पर वह भड़क गया। गालियां देने लगा।
आरोपी ने मुक्का मारा
इस दौरान अस्पताल में शोर सुनकर डाॅक्टर राजेश कुमार की पत्नी पहुंची। विवाद को बढ़ता देख ने उन्होंने अपने पति राजेश को आवाज देकर बुलाया। राजेश ने आरोपी अमित को समझाने की कोशिश की लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था। पैसे भी नहीं दे रहा था। इसी बीच आरोपी ने डाॅक्टर राजेश के मुंह पर मुक्का मार दिया।
इस दौरान वहां खड़े स्टाफ ने बीच.बचाव करने की कोशिश की लेकिन अमित नहीं रुका। डाॅक्टर को जमीन पर पटककर मारने लगा। उसने कई बार डाॅक्टर को थप्पड़ भी मारा। मारपीट के बाद ट्रीटमेंट के पैसे दिए बगैर मौके से भाग गया। डाॅक्टर ने खुर्सीपरा थाने में पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया।
आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
मामले में पुलिस ने बताया कि वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने मारपीट की बात को स्वीकार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गयाए जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।