
Doctor of balaghat became the state president of sharanagat IMA
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। मध्य प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बालाघाट के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीएम शरणागत को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इस अवसर पर शहर के एक निजी होटल में चिकित्सकों ने अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप, डॉ. सीके पारधी, डॉ. प्रवीण ज्योतिषी और डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे। डॉ. शरणागत ने कहा कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, रीवा और जबलपुर जोन के चिकित्सकों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं
डॉ. शरणागत ने अपनी प्राथमिकताओं में चिकित्सकों को एकजुट करना और बालाघाट में आईएमए भवन का निर्माण बनाया। उनका चिकित्सा क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। वे 2001-2003 तक आईएमए के जिलाध्यक्ष, 2005 में जबलपुर जोन के जनरल सेक्रेटरी, 2013-2014 में प्रदेश उपाध्यक्ष और 2018-2020 तक नेशनल कमेटी सदस्य रहे हैं। उन्हें डॉ. आरए भागवत पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। बालाघाट में 1988 में डॉ. एके महाजन की ओर से स्थापित आईएमए की शुरुआत 11 सदस्यों से हुई थी। आज यह संगठन 160 सदस्यों के साथ विशाल वटवृक्ष बन चुका है।