
Do not stop the honorarium of any cook
बालाघाट । कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत जिला स्तरीय दिशादर्शी अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने आंगनवाड़ियों, प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों, आश्रम व छात्रवासों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन प्रदान करने पर फोकस करने के निर्देश दिए है। साथ ही पाथरी बालक व कन्या आश्रम के 2 अधीक्षकों के निलंबन की फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को दिए है।कलेक्टर श्री मीना ने समिति के सदस्य द्वारा रखें गए बिंदु रसोइयों के मानदेय के सम्बंध में निर्देश दिए है कि किसी भी रसोइयों का मानदेय रुके नही। बैठक मव मुख्य रूप से इस व्यवस्था को और बेहतर रूप से संचालित करने के लिए कमियां दूर करने के सम्बंध में भी सलाह ली गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, बैहर एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता, किरनापुर एसडीएम श्री कार्तिकेय जायसवाल सभी बीआरसी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
माँ की बगिया में सुधार जरूरी
कलेक्टर श्री मीना ने मध्यान्ह भोजन प्रभारी सांत्वना अग्रवाल को निर्देश दिए है कि जिसके द्वारा सबसे अच्छी माँ की बगिया संचालित की जा रही है। ऐसे व्यक्तियों को बैठक में आमंत्रित करें। ताकि उनके अनुभवों का लाभ ले सकें। ऐसे व्यक्तियों को राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित करने के लिए नाम प्रस्तावित भी करें।
दो अधीक्षक होंगे निलंबित
बैठक में बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि पाथरी के बालक व कन्या आश्रम का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण पश्चात दो अधीक्षकों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के पश्चात जनजाति कार्य विभाग को निर्देशित किया गया था। परंतु आज तक कार्यवाही नही की गई है। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने संज्ञान लेकर निलंबन के लिए तुरंत फाइल पुट अप करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री मीना ने मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने मध्यान भोजन में सुधारात्मक कदम उठाते हुए मॉनिटरिंग के दौरान देखी गई अनियमिताओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए।
लाइसेंस रद्द करने के निर्देश
मध्यान भोजन गैस कनेक्शन पर शत प्रतिशत शाला में बनवाने हेतु निर्देशित किया गया एवं मध्यान भोजन का सैंपल प्रतिदिन अनिवार्य रूप से शाला परिसर में रखने के निर्देश दिए है। किचन शेड मरम्मत, नवीन किचन शेड, ध्वस्त किचन सेट की जानकारी के प्रस्ताव समस्त को जनपद पंचायत को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया बर्तनों की जानकारी एक सप्ताह में तैयार कर समस्त बीआरसी को भेजने को कहा गया है। मोटे अनाज का उपयोग शालाओं में अभियान चलाकर किया जा सकता है जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा। फूड लाइसेंस अनुबंध नवीनीकरण की जानकारी समस्त सीईओ/बीआरसी को भेजने हेतु निर्देशित किया गया। जो भी एजेंसी गैस सिलेंडर शालाओं में देने से मना करती है उनका लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए है।