
Divy got success
बालाघाट। बालाघाट के वैद्य परिवार से आने वाले दिव्य वैद्य ने, मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में दसवीं में 97.8 प्रतिशत अंको के साथ सफलता अर्जित की है। दिव्य, इंदौर के एक निजी विद्यालय में अध्यनरत है। परिवार के बेटे की इस सफलता से दादा पुखराज वैद्य, दादी सेनू वैद्य, पिता अतीत वैद्य और मां श्रद्धा वैद्य प्रसन्नचित है। पिता अतीत वैद्य बताते है कि दिव्य, बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का बालक रहा है। जो इंदौर के एक निजी विद्यालय में रहकर अध्यापन कर रहा है। दिव्य ने कक्षा दसवी के सभी विषयो में उच्चतम अंक हासिल किए है।