
Disaster did not come to delhi but kejriwal came to bjp
नई दिल्ली।(ब्यूरो)। पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीते दस साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं BJP में आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा है। हमने दिल्ली में इतने सारे काम किया हैं कि घंटो तक गिना सकते हैं। आपने तो 43 मिनट के भाषण में कोई काम नहीं गिना सके।
केजरीवाल ने यह पलटवार पीएम मोदी की रैली के डेढ़ घंटे बाद किया। दरअसल, मोदी ने शुक्रवार को अशोक विहार में रैली के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज किया। इस रैली में उन्होंने AAP को दिल्ली के लिए ‘आपदा की सरकार’ बताया था। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था की आपदा है। गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं, व्यापारी रो रहे हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। मोदी और शाह के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है।उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि शाह जी से कहें सरकारें जोड़ने-तोड़ने से थोड़ा सा समय मिले तो दिल्ली की सुरक्षा पर ध्यान दें। जो काम हम कर रहे हैं, उसे आपदा नहीं, आशीर्वाद कहते हैं।
मोदी ने रैली में कहा- दिल्ली को आपदा में धकेल दिया
पीएम मोदी ने दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान 9 बातों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीते 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला।पीएम ने कहा था कि दिल्ली में 500 जन औषधि केंद्र बनाए गए हैं। 80 फीसदी दवाओं पर डिस्काउंट मिलता है। 100 रुपए की दवा 15 रुपए में मिलती है। मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहता हूं, लेकिन आपदा सरकार को दिल्ली वालों से दुश्मनी है। आपदा वाले योजना लागू नहीं होने दे रहे हैं। मोदी की रैली के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्टर जारी किये केजरीवाल के खिलाफ, जो चर्चा में हैं।