
Did congress tell minister kashyap to kill the kitichen and abuse it -deepak

राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। भाजपा द्वारा मंत्री केदार कश्यप के द्वारा की गई मारपीट को कांग्रेस का षड़यंत्र बताया जाना हास्यास्पद है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने मंत्री को कहा था क्या कि गरीब कर्मचारी के साथ मारपीट करो। मंत्री केदार कश्यप द्वारा जगदलपुर के रेस्ट हाउस में वहां के रसोइये से मारपीट किया गया, उनकी मां को लेकर गालियां दी गई। वह रसोईया खुद सामने आकर सोशल मीडिया एवं मीडिया में बताया कि मंत्री केदार कश्यप ने उसके साथ मारपीट किया, मां की गालियां दिया। मुख्यमंत्री कह रहे मंत्री से बात किया है वे निर्दोष है। मुख्यमंत्री ने बिना पीड़ित से बात किये एकतरफा फैसला सुना दिया।

ऐसे मंत्री को पदमुक्त करना चाहिए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बेहद चिंता और शर्म का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए एक गरीब आदमी को न्याय देने के बजाए मंत्री को ही बचा रही है। जो चीज सामने है कम से कम उस पर तो भाजपा को गंभीरता से विचार करना चाहिए। ऐसे मंत्री को तो पदमुक्त करना चाहिए। मंत्री को फटकार लगाकर उन्हें आचरण सुधारने की नसीहत देना चाहिए। सत्तारूढ़ दल जब इस प्रकार के आचरण को संरक्षण देगा तब प्रदेश में अराजकता की स्थिति बन जायेगी।
मुख्यमंत्री केदार कश्यप से इस्तीफा ले
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री केदार कश्यप से इस्तीफा ले उनके खिलाफ वे इस्तीफा नहीं देते है तो उनको बर्खास्त किया जाय। गरीब कर्मचारी से मारपीट, गाली देने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाय। बयान बदलने के लिए कर्मचारी को धमकाया जा रहा, नौकरी से निकालने की बातें कही जा रही है। अब देखना यह भी होगा मंत्री हटाए जाते है या वह गरीब कर्मचारी नौकरी से हटाया जाता है। यदि कर्मचारी के खिलाफ कोई दबाव की कार्यवाही सरकार करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी।

कर्मचारी ने क्या आरोप लगाए
पीड़ित कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे वे सर्किट हाउस में नास्ता तैयार कर रहे थे । इस दौरान मंत्री के पीएसओ ने उन्हें बुलाया और उसके साथ मंत्रीजी ने बदसलूकी की । मैं शनिवार की शाम को जगदलपुर सर्किट हाउस में नास्ता तैयार कर रहा था । इस दौरान मंत्री केदार कश्यप के पीएसओ ने मुझे बुलाया और मंत्री के पास लेकर गए. वहां मंत्री केदार कश्यप ने मेरा कॉलर पकड़ा और मेरे साथ गाली गलौज की। मुझे कमरे में बुलाकर मेरे साथ मारपीट भी की। जिसके बाद अपनी शिकायत लेकर मैं कोतवाली थाना पहुंचा । यहां एफआईआर के लिए मैंने आवेदन दिया है।